जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजेश रंजन पप्पू यादव का पाटलिपुत्र विकास मंच की ओर बेहतर कार्यों के लिए स्वागत किया गया ।
ब्यूरो पारस नाथ
इस बात के लिए सराहना की गई कि जिस तरह से पप्पू यादव ने सेवा और हर स्तर पर मदद की है यह एक बेमिसाल कदम और इंसानियत का जीता जागता सबूत है ।
इस अवसर पर पप्पू यादव ने कहा कि जिस मुसीबत की घड़ी मे सरकार ने हाथ खड़े कर दिए थे उस समय मैंने यह संकल्प लिया था कि पटना वासियों को ऐसे संकट के समय में मैं हर स्तर पर मदद पहुंचाने का काम करूंगा ,और इसके लिए मैंने अपने मां के नाम की जमीन को गिरवी रखकर सेवा का कार्यक्रम शुरू किया। पटना के लोगों को दूध पानी खाने का पैकेट चूड़ा- गुड़ के साथ-साथ मॉस्किटो एवं सेनेटरी पैड तक लोगो तक उपलब्ध करवाया । जिस प्रकार से हमारे कार्यकर्ताओं ने साथ दिया है इसके लिए मैं हमेशा उनका ऋणी रहूंगा क्योंकि ऐसे संकट के समय में राज्य सरकार की सारी एजेंसी फेल हो गई थी लेकिन पप्पू यादव का जन अघिकार सेवा दल हर लोगों के लिए खड़ा दिखाई दिया ।उन्होंने कहा कि पटना को डेंगू मुक्त और क्लीन बनाने के लिए यह अभियान चलता रहेगा और इसके लिए पटना के विभिन्न सामाजिक संगठनों को मैं अपनी ओर से हर सुविधा उपलब्ध कराऊंगा । ताकि पटना को डेंगू के प्रकोप से बचाया जा सके आज पटना के पाटलिपुत्र ,कॉलोनी बुद्धा कॉलोनी सहित विभिन्न इलाकों में सफाई अभियान चलाया गया और मच्छरों के प्रकोप से बचाव के लिए फागिंग की गई ।
इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष अखलाक अहमद ,राष्ट्रीय प्रधान महासचिव एजाज अहमद ,राष्ट्रीय महासचिव सह प्रवक्ता प्रेमचंद सिंह, राष्ट्रीय महासचिव राजेश रंजन पप्पू, प्रदेश महासचिव शंकर पटेल, अरुण कुमार सिंह ,संदीप सिंह समदर्शी बाबूलाल विरोधी, छात्र परिषद के प्रदेश अध्यक्ष गौतम आनंद, शशांक कुमार मोनू, अरविंद यादव, पुरुषोत्तम कुमार, पिंटू यादव ,राजीव कुमार कुसुम, श्रीमती ज्योति चंद्रवंशी, रेनू जयसवाल सहित बड़ी संख्या में सेवादल के कार्यकर्ता शामिल थे
दूसरी ओर जन अधिकार पार्टी की ओर से मेडिकल कैंप एजाज अहमद के नेतृत्व में महात्मा गांधी रोड में जारी रहा आज भी सैकड़ों लोगों ने इलाज करवाई। इस अवसर पर डॉ शंभू कुमार, डॉक्टर ज्ञानेश , सहायक गोलू, विकास कुमार राकेश कुमार पंडित उर्फ मुन्ना ने मरीजों को दिखाने में अपनी सेवा दी।