पप्पू यादव ने सेवा और संकल्प के बल पर बिहार मे अलग पहचान बनाई

पप्पू यादव ने सेवा और संकल्प के बल पर बिहार मे अलग पहचान बनाई – एजाज अहमद

ब्यूरो पारस नाथ

जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव एजाज अहमद ने अपने वक्तव्य में कहा कि जमीनी सतह से लेकर सामाजिक स्तर तक बिहार के समस्याओं और हर मुद्दों को लेकर सेवा और आंदोलन करते हुए जिसने पटना से लेकर दिल्ली तक गरीबों की स्वास्थ्य सेवा और सुविधा देने का काम किया है, तो वह जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पप्पू यादव है जिनके संघर्ष और सेवा की चर्चा आज न सिर्फ पटना बल्कि सुदूर गांव और देश तथा विदेश स्तर पर भी हो रही है।

एजाज अहमद ने कहा कि पप्पू ने पटना में जलमग्न लोगों को न सिर्फ राहत पहुंचाने बल्कि उनके बेहतर इलाज की व्यवस्था करने तथा पटना को स्वच्छ बनाने के लिए स्वयं कचरा उठाने के साथ मच्छर भगाने के लिए फागिंग का भी काम कर रहे हैं। यह एक क्रांतिकारी एवं प्रशंसनीय कदम है । इससे एक बात तो स्पष्ट हो रहा है कि सत्ता पक्ष विपक्ष के नेता चुनावी राजनीति को ध्यान में रखकर ही जनता की सेवा करते हैं , जबकि पप्पू यादव सच्चे मन से जनता के हित में ना सिर्फ सेवा करते हैं बल्कि उनके हर दुख दर्द में शामिल रह कर स्वंय को झोंकने का भी काम करते हैं ।
एजाज ने आगे कहा कि राज्य सरकार का सभी स्वास्थ्य व्यवस्था सिर्फ कागजों पर चल रहा है, जबकि पप्पू यादव के द्वारा संचालित सभी स्वास्थ्य शिविर बेहतर एवं सुव्यवस्थित ढंग से चल रहा है इसमें सेवा पटना के बेस्ट डॉक्टर दे रहे साथ ही मरीजों को निशुल्क दवाइयों के अलावा डेंगू तथा मलेरिया की जांच हो रही है ।

प्रदेश महासचिव सह सदस्यता प्रभारी संदीप सिंह समदर्शी ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव के द्वारा समाजिक कार्यों को लेकर जो प्रयास किया है या उनके द्वारा किए गए कार्यों को धूमिल करने के लिए राजनीति का कुचक्र रचकर उन्हें बदनाम करने का षड्यंत्र सरकार के द्वारा की जा रही है जो कहीं से उचित नहीं है इसी के अंतर्गत ड्राइविंग का चालान काटा गया जो कि अनुचित कदम है और ऐसे कदमों से भी उनका सेवा के प्रति भाव कम नहीं हो सकता है । और वह पटना को 2 सप्ताह के अंदर क्लीन करने के के प्रति संकल्पित है।

Related posts

Leave a Comment