खोदावंदपुर/बेगूसराय. बरियारपुर पूर्वी पंचायत के मसुराज गांव में पानी भरे गढ्ढे में डूबने से एक बालक की जान चली गयी.मृत बालक की पहचान मसुराज गांव के वार्ड तीन निवासी संतोष पंडित का 4 वर्षीय पुत्र सत्यम कुमार के रुप में की गयी.
घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि परिवार के लोग बहियार में काम करने गये थे. घर पर सत्यम अकेला था.जो गुरुवार की देर शाम अपने दो- तीन साथियों के साथ शिव हनुमान मंदिर के पिछे खेल रहा था.खेलने के क्रम में अचानक पानी भरे गढ्ढे में गिर गया.जब उसके परिजनों ने बहियार से लौटा तो सत्यम का खोजबीन करने लगा.
खोजबीन के क्रम में सत्यम पास-पड़ोस के घरों में नहीं मिला तब उसके परिजन व स्थानीय लोगों ने शिव हनुमान मंदिर के बगल में ही एक गढ्ढे में तैरता हुआ शव दिखायी दिया.और परिजनों ने उसे पानी से बाहर निकाला तो वह मृत पाया.बच्चा के मौत की खबर सुनते ही उसके परिजनों में कोहराम मच गया. घटना की जानकारी मिलते ही दर्जनों लोगों की भीड़ घटनास्थल केे समीप जुट गयी.और इसकी सूचना बीडीओ, सीओ एवंं थानाध्यक्ष को दिया.
ग्रामीणों की सूचना पर खोदावंदपुर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की गहन जांंच पड़ताल की तथा शव को अपने कब्जे में लेकर शुक्रवार को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया. अबोध सत्यम की मौत से उसके पिता संंतोष पंडित, मांं अंशु देवी, भाई शिवम कुमार, दादी, चाचा व चाची का रो- रोकर बुराहाल है. इस घटना से पूरे गांव मेें मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.वहीं दूूसरी ओर बालक की मौत की जानकारी मिलते ही समाजसेवी भूवन कुमार प्रियरंजन, अशोक कुमार, सुुरेन्द्र यादव, शंकर यादव, रामप्रीत यादव, दिलीप पंडित, गुलशन कुमार सहित अनेेेक लोगों ने शोकसंतप्त परिजनों से मिलकर सांत्वना दी. तथा पीड़ित परिवार के परिजनों को सरकार द्वारा आपदा के तहत दी जानेवाली सुविधाओं को हरसंभव दिलवाने का भरोसा दिया.
अभिषेक सिन्हा की रिपोर्ट