पटना कदमकुआं में इस बार पंडालों में दिखेगा मथुरा का बरसाना मंदिर की झलकी जैसे जैसे दशहरा नजदीक आ रहा है
पटना के कई पंडालों में सबसे आगे निकलने की होड़ सी लगा हुआ है।वही कदमकुआं के श्री श्री नवयुवक दुर्गा पुजा समिति के भक्त गण 1957 से दुर्गा पुजा के भव्य पंडालों में जाने जाते है।पंडाल में त्रिशक्ति बर्ह्म, विष्णु महेश की भी झलक देखने को मिलेगा।पंडाल के निर्माण बंगाल के कारीगर विकी मल्लिक अपनी 35 कारीगरों के साथ पिछले एक महीने से काम को कर रहे है। जिसकीं ऊँचाई 60 फिट बनाया जा रहा है।पुरे पंडाल में बास की कलाकृतियों से सजाया जाएगा।पंडाल को पंचमी तक तैयार कर लिया जाएगा। पिछले साल रानी लष्मी बाई का किला को बनाया गया था।जो दर्शक को बहुत भाया था।