श्वेता तिवारी की बिटिया पलक भी बनीं हीरोइन, विवेक ने दिया अगली फिल्म में मौका

चर्चित फिल्म निर्माता प्रेरणा अरोड़ा के साथ मिलकर विवेक ओबेरॉय ने कई ऐसी फिल्में बनाने का ऐलान किया है जिनका फोकस पारलौकिक शक्तियां या रहस्य और रोमांच रहेगा। इस सीरीज की अब तक सामने आई फिल्मों में एक फिल्म तो इति है, जिसमें विवेक ने सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन को साइन किया है।

बुधवार को इस सीरीज की दूसरी फिल्म रोजी की लीड कलाकार के नाम का एलान किया गया। गुरुग्राम में चलने वाले कॉल सेंटर्स के बीच की इस सत्य घटना पर आधारित कहानी को काफी रहस्य और रोमांच के माहौल में गढ़ा गया बताया जा रहा है। इस फिल्म कॉलसेंटर गर्ल का रोल पलक तिवारी करने जा रही हैं।

प्रेरणा अरोड़ा ने इसके अलावा वरिष्ठ अभिनेता आफताब शिवदासानी के साथ भी एक सुपरनैचुरल थ्रिलर बनाने की तैयारी की है। इस फिल्म का नाम होगा धुंध और इसमें दीपक और प्रेरणा के अलावा तमाम दूसरे लोग भी पैसे और दिमाग लगा रहे हैं, मंगलवार को जारी इसके एक पोस्टर के मुताबिक अब तक इसमें सात लोग निर्माता के तौर पर शामिल हो चुके हैं।

आपको बता दें कि पलक तिवारी सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं। वह अक्सर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीरें और वीडियो साझा करती रहती हैं। इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर पलक तिवारी की फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है। उनके चाहने वाले उनकी पोस्ट को काफी पसंद करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *