कमल की कलम से
दिल्ली के शिव मंदिरों की सैर में आज आपको लिए चलते हैं एक और पारे के शिवलिंग की अर्चना को जो साधनगर के श्री महाकाल मंदिर में स्थापित है. यह मन्दिर कॉलोनी के बीचों बीच में बनी हुई है जहाँ तक पहुँचने के लिए कई गलियों से होकर गुजरना पड़ता है.
पालम स्थित साध नगर में श्रीमहाकाल मंदिर में अद्भुत पारे के शिवलिंग की स्थापना करीब 50 साल पहले की गई थी.
बात करने पर मंदिर के ट्रस्टी व मुख्य पुजारी श्री अनिल जी ने जानकारी दिया कि शिवलिंग और मंदिर करीब 5 दशक पुराना है लेकिन इसका जीर्णोद्धार 2006 में किया गया है.
मंदिर परिसर में नवग्रह मन्दिर भी बनी हुई है. एक तरफ छोटा सा शनि मन्दिर भी है जो पीपल के पेड़ के नीचे बना हुआ है. शिव मंदिर परिसर में ही हनुमान जी की भी प्रतिमा बनी हुई है.
शास्त्रों में कहा गया है कि पारे के शिवलिंग पर जलाभिषेक करने से उतना ही पुण्य प्राप्त होता है जितना नर्मदेश्वर शिवलिंग पर 1 लाख बार जल चढ़ाने से मिलता है. भगवान भोलेनाथ प्रसन्न होकर निरोगी काया व सुख- संपन्नता देते हैं.
यही वजह है कि सावन के महीने में बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर में रूद्राभिषेक, कालसर्प दोष यज्ञ व असाध्य बीमारी होने पर विशेष जलाभिषेक करवाते हैं. सावन में हजारों की संख्या में कांवडिय़ां यहां जल चढ़ाने आते हैं.
यहाँ जाने के लिए सड़क मार्ग से बस स्टैंड मंगलापुरी टर्मिनल है. जहाँ से आप ई रिक्शा से या पैदल चलकर 10 मिनट में पहुँच सकते हैं.
दिल्ली के विभिन्न प्रमुख जगहों से बस यहाँ पहुंचती है.
बस संख्या 761 , 721 , 715 , 764 , 718 , 781 , 911, 727 उपलब्ध है.
अपनी गाड़ी से जाने वालों के लिए पार्किंग नहीं है पर कॉलोनी में जहाँ तहां देख कर आप गाड़ी पार्क कर सकते हैं.