Matric परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर ऑक्सिजन मैन गौरव राय ने कराया साइकल उपलब्ध

आज आधार संस्था सतीश सरकार लेन मशाक चक भागलपुर के अंतर्गत दो बच्चों को matric परीक्षा में उत्तीर्ण होने के उपलक्ष्य में ऑक्सिजन मैन गौरव राय ने साइकल उपलब्ध कराया।

संस्था की संचालिका बंदना भारद्वाज ने बताया की उनकी संस्था बच्चों को निशुल्क शिक्षा देती हैं अपने ही आवास में। इस कार्यक्रम में सूरज कुमार और रोहित कुमार को साइकल दिया गया।

श्री राय ने बताया की उनके द्वारा हरेक माह दो गरीब या जरूरतमंद बच्चों को साइकल उपलब्ध कराया जाता है। इस अवसर पर tNB law कॉलेज के प्राध्यापक श्री डॉक्टर सरोज कुमार राय भी उपस्थित थे।

श्री राय 92 बार अपना रक्त दान कर चुके है। ६८ स्कूल में सैनेटरी पैड वेण्डिंग मशीन अपने पैसों से लगवा चुके है।

Related posts

Leave a Comment