अपने बल सदस्यों के बीच आपसी भाईचारा बनाएं आरपीएफ

पटना। रेलवे सुरक्षा बल के स्थापना दिवस के अवसर पर सहायक सुरक्षा आयुक्त पटना द्वारा आरपीएफ पटना के अधिकारी एवं जवानो के साथ सुरक्षा सम्मेलन लिए जिसमें जवानों के अपने बल सदस्यों के बीच आपसी भाईचारा व ड्यूटी के प्रति प्रतिबद्ध रहने का निर्देश दिए। सभी बल सदस्यों से बारी बारी ग्रीवांस के बारे में पूछे जिनमें चार बल सदस्यों ने अपना व्यक्तिगत ग्रीवांश नोट कराया जिसे अविलंब दूर करने का आश्वासन सहायक सुरक्षा आयुक्त द्वारा दिया गया।
स्थापना दिवस के अवसर पर आरपीएफ पटना द्वारा किए गए कार्यो के बारे में बताया कि ट्रेनों में कुल 1840 अब तक अकेली यात्रा करने वाली महिला यात्रियों को मेरी सहेली टीम के उप निरीक्षक पूजा रानी कैथवास अपनी आरपीएफ  महिला बल सदस्यों के साथ उनके गंतव्य तक सुरक्षित पहुंचाने का कार्य किया । कोरोना काल मैं यात्रियों के बीच लाउड हेलर, पैंपलेट एवं बैनर के माध्यम से कोविड.19 के निर्देशों का पालन करने के संबंध में लगातार जागरूकता अभियान चलाकर काफ ी लाभ पहुंचाया गया।
साथ ही गरीब असहाय लोगों को खानाकृपानी देकर सामाजिक कार्यकर्ता का भी परिचय दिया जिसकी काफ ी प्रशंसा हुई। इसी प्रकार आगे भी इसी तरह का अभियान चलाकर लोगों के बीच आरपीएफ  की छवि बढ़ाने का कार्य करते रहने का निर्देश दिया गया। स्थापना दिवस के अवसर पर आरपीएफ महिला टीम द्वारा मेरी सहेली के बैनर तले महिला यात्रियों की सुरक्षा के संबंध में व्यापक अभियान चलाया गया तथा कोवीड-19  के निर्देशों तथा मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने व अपने हाथों को बार बार धोते रहने का यात्रियों के बीच व्यापक रूप से अभियान चलाया गया।
श्वेता / पटना

Related posts

Leave a Comment