जीएम की अध्यक्षता में राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक का आयोजन

पटना। पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक अनुपम शर्मा की अध्यक्षता में मुख्यालय हाजीपुर में क्षेत्रीय रेल राजभाषा कार्यान्वयन समिति की 76वीं बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए महाप्रबंधक ने राजभाषा प्रचार प्रसार की गहन समीक्षा की और कहा कि पूर्व मध्य रेल पर राजभाषा हिंदी का प्रयोग प्रसार संतोषप्रद है।

उन्होंने कहा कि हिंदी हमारी बोलचाल की भाषा तो है ही,देश को संपर्क सूत्र में जोडऩे वाली हमारी राजभाषा भी है। हिंदी भाषा के विकास के लिए हम सभी को सरकारी दायित्व के साथ-साथ एक नागरिक के रूप में अपने राष्ट्रीय दायित्व का निर्वहन करना होगा । रेल एक वाणिज्यिक प्रतिष्ठान है और इस देश की आम जनता से जुडऩे के लिए हमें उनकी भाषा में संवाद करना होगा।

हिंदी का प्रयोग संवैधानिक अनिवार्यता, राष्ट्रीय कर्तव्य के साथ-साथ हमारी जरूरत भी है। महाप्रबंधक ने कहा कि रेलवे में कोई भी कार्य अंतिम पायदान के व्यक्ति को ध्यान में रखकर करना चाहिए, क्योंकि एक सामान्य स्तर का रेलकर्मी भी हमारे लिए महत्वपूर्ण है। उन्होंने निर्देश दिया कि जनता तक जो भी सूचना जाए वह अनिवार्य रूप से हिंदी अथवा द्विभाषी हो। इस अवसर पर राजभाषा में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए भंडार विभाग को महाप्रबंधक द्वारा अंतर्विभागीय राजभाषा चल शील्ड प्रदान किया गया।

इस अवसर पर महाप्रबंधक ने क्षेत्रीय हिंदी प्रतियोगिता के सफ ल प्रतिभागियों को नकद पुरस्कार व प्रमाण पत्र प्रदान किया। इस बैठक में अपर महाप्रबंधक तरुण प्रकाश ने कहा कि हमारा दायित्व है कि राजभाषा नीति के अनुरूप हम धारा 3(3) के अंतर्गत आने वाले सभी दस्तावेजों को द्विभाषी रूप में जारी करें, मूल पत्राचार में हिंदी का शत प्रतिशत प्रयोग सुनिश्चित करें।

श्वेता

Related posts

Leave a Comment