जनक्रांति के प्रथम वार्षिक अधिवेशन का आयोजन

पटना : राजधानी के सरदार पटेल मार्ग स्थित जगजीवन राम संसदीय अध्ययन एवं राजनीतिक शोध संस्थान सभागार में रविवार को जनक्रांति संस्थान का प्रथम वार्षिक अधिवेशन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत संस्था के संस्थापक सूर्यांशु कुमार, संदीप कुमार, विशाल, अर्जुन, उत्पल, धीरज, अभिषेक, राकेश अजनबी, के एन पी वर्मा, रजनीश कुमार उर्फ पाली जी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। अपने संबोधन में जनक्रांति के संस्थापक ने सूर्यांशु कुमार ने संस्था के उद्देश्यों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। साथ ही उन्होंने बिहार की सामाजिक परिवेश में इस संगठन के संभावित योगदान के बारे में बताया।

इस सम्मेलन के उद्देश्यों को समाज के हर तबके तक ले जाने के लिए आंदोलन को भिन्न – भिन्न संभागों में बांटा गया। इसके पश्चात सभी संभागों के मुख्य पदाधिकारियों का चयन कर उन्हें अंगवस्त्र व फूल का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों से आए सदस्यों ने अपनी अभिवयक्तिओं से संगठन के अच्छे भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में मंच संचालन राकेश अजनबी ने किया। मौके पर जानक्रांति से जुड़े सभी सदस्य मौजूद रहे।

Related posts

Leave a Comment