बीएसएनएल बिहार परिमंडल में 8वां विश्व योग कार्यक्रम का आयोजन

मंगलवार को बीएसएनएल बिहार परिमंडल के मुख्य कार्यालय संचार सदन बुद्ध मार्ग पटना मे 8वां विश्व योग दिवस के अवसर पर योगा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मैसूर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लाईव योग कार्यक्रम को करीब १५८-२०० BSNL के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिती में प्रसारण किया गया।

प्रातः ६ बजे से ८ बजे तक चले `कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सम्बोधन अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने सुना। तत्पश्चात बीएसएनएल बिहार परिमंडल के मुख्य महाप्रबंधक देवेंद्र सिंह ने योग के बारे मे बताया की योग करना स्वस्थ्य जीवन की ओर रखा हुआ एक कदम है. योग करने से शरीर कई बीमारियों से दूर रहता है. साथ  ही चेहरे पर सौन्‍दर्य भी झलकता है. भरपूर एनर्जी के लिए योग करना जरूरी है।

इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक ने योग के विभिन्न आसनों को स्वयं करते हुए सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को योग करना सिखाया।

इस अवसर पर पटना दूरसंचार जिला के प्रधान महाप्रबंधक महेंद्र सिंह धाकड़, महाप्रबंधक (विक्रय एवं विपणन) जगदीश चन्द्र, महाप्रबंधक (प्रशाशन) सुनील कुमार सिंह, महाप्रबंधक (वित्त) आर सी राव, मुख्य अभियंता (असैनिक), जे बी सिंह, मुख्य अभियंता (इलैक्ट्रिकल), आर आई यादव एवं अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी गण।

साथ ही साथ इस अवसर पर TWWO दूरसंचार महिला कल्याण संगठन बिहार सर्कल की सदस्यों ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। योग कार्यक्रम में संगठन की अध्यक्ष अर्चना सिंह, उपाध्यक्ष रेखा धाकड़, सचिव अनुपमा रेमंड, रिंकू झा, यूसरा समल, खूश्बू, मणिप्रभा, सुभाषिणी उपस्थित रहीं।

राष्ट्र गान के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

Related posts

Leave a Comment