आगरा मंडल में 76वें गणतंत्र दिवस समारोह का किया गया आयोजन 

आज दिनांक 26.01.2025 को गोवर्धन स्टेडियम के प्रांगण में मंडल रेल प्रबंधक आगरा तेज प्रकाश अग्रवाल महोदय द्वारा 76वें गणतन्त्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया गया तथा महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे, प्रयागराज का संदेश पढ़कर सुनाया। इसके उपरान्त रेलवे सुरक्षा बल परेड में शामिल महिला रेलवे सुरक्षा बल, खिलाड़ियों, चल टिकट परीक्षक तथा स्काउट एवं गाइड की टुकड़ियों की परेड का निरीक्षण किया एवं सलामी ली।

इस शुभ अवसर पर सभी रेल कर्मियों को अपने कर्तव्य निर्वाहन हेतु उत्साहित किया गया तथा उत्तर मध्य रेलवे के आगरा मण्डल ने कई महत्वपूर्ण उपलब्धियों की ओर कदम बढ़ाये है इसके बारे में भी बताया गया। इस शुभ अवसर पर सांस्कृतिक अकादमी आगरा छावनी, स्काउट एवं गाइडस ,महिला कल्याण संगठन के बच्चों द्वारा संस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये, जिसे उपस्थित जनसमूह एवं अधिकारियों द्वारा काफी सराहा गया और कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों को पुरस्कृत भी किया।

मण्डल रेल प्रबंधक ने आर.पी.एफ. परेड़ में शामिल सभी टुकड़ियों, संस्कृतिक अकादमी की टीम, स्काउट एवं गाइड पायोनियर प्रोजेक्ट , स्काउट नृत्य, इंजीनियरिंग विभाग, कार्मिक विभाग, कैटरिंग विभाग, एस एंड टी विभाग, कार्मिक वेलफेयर टीम तथा सी एच आई टीम मेडिकल विभाग तथा माइक संचालनकर्ता  कन्हैया लाल झा व सन्दीप त्रिपाठी, सोर्जेस यादव एस.एस.ई. कार्य एवं 04 स्टाफ ग्रुप अवार्ड (इंजीरियरिंग), स्काउट एवं गाइड परेड टोली, हॉर्टिकल्चर विभाग (सतीश चन्द्र मीना) , जनसम्पर्क विभाग , प्रवीण कुमार मुख्य कर्मचारी निरीक्षक, विद्युत सामान्य विभाग तथा आर.पी.एफ. (एस आई बी निरीक्षक) ग्रुप डी स्टाफ ( राहुल रायकवार , आशीष गुरानी एव अजय ) को पुरस्कार देने की घोषण की गयी।

मण्डल रेल प्रबंधक द्वारा मण्डल के सभी विभागों से उत्कृष्ट कार्य करने वाले 30 कर्मचारियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मण्डल रेल प्रबंधक तेज प्रकाश अग्रवाल , महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा रितु अग्रवाल , अपर मण्डल रेल प्रबंधक (इन्फ्रा) प्रनव कुमार एवं गणतन्त्र दिवस समारोह समीति के अध्यक्ष नितिन गर्ग वरि०मण्डल इंजीनियर (समन्वय) सहित सभी अधिकारीगण एवं महिला कल्याण संगठन के सभी पदाधिकारीगण,यूनियन के पदाधिकारीगण, सदस्य ,मीडिया कर्मी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *