पटना। पूर्व मध्य रेल मुख्यालय में 28 नवंबर से 30 नवंबर तक आयोजित क्षेत्रीय हिंदी प्रतियोगिता के दौरान विभिन्न हिंदी प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया गया। इसी कड़ी में हिंदी टिप्पण व प्रारूप लेखन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।
इस प्रतियोगिता के अंतर्गत प्रतिभागियों से प्रशासनिक शब्दावली, प्रारूप लेखन, विलोम शब्द, अंग्रेजी से हिंदी व हिंदी से अंग्रेजी शब्दों का रूपांतरण तथा वर्तनी शुद्धी संबंधी प्रश्न पूछे गये। क्षेत्रीय हिंदी प्रतियोगिता के दौरान हिंदी के प्रयोग प्रसार हेतु विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता रहा है।
इससे रेलकर्मियों के बीच हिंदी में कार्य करने की प्रवृत्ति बढ़ती है। आज की प्रतियोगिता में विभिन्न विभागों मंडलों व कारखानों व अधीनस्थ कार्यालयों के कर्मचारी व अधिकारी प्रतिभागी के रूप में उपस्थित थे। तीनों प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों का नाम अखिल रेल स्तर पर आयोजित हिंदी प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए रेलवे बोर्ड भेजा जाएगा।