पटना : बिहार महिला उद्योग संघ द्वारा पटना के ज्ञान भवन में दिनांक 27 फरवरी से पांच दिवसीय महिला उधमी फागुनोत्सव मेले का आयोजन किया जा रहा है जिसका समापन 3 मार्च 2025 को होगा। प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए बिहार महिला उद्योग संघ की अध्यक्ष उषा झा ने बताया कि इस मेले का उद्घाटन बिहार सरकार के मंत्री नगर विकास नितिन नवीन के द्वारा किया जाएगा। मुख्य अतिथि के रूप में नाबार्ड के सीजीएम विनय कुमार, बिहार विद्या पीठ के विजय प्रकाश (भूतपूर्व आईएएस), सीडीबी के जीएम अनुभा प्रसाद, केवीआईसी के निदेशक एच एन मेवाती, बीआईए के अध्यक्ष के पी एस केसरी, एमएसएमई के सहायक निदेशक संजीव आज़ाद उपस्थित रहेंगे। मेले में कुल 200 स्टॉल रहेगा जिसमें पटना के साथ – साथ बिहार के विभिन्न जिलों की महिला उद्यमी प्रतिभागी शामिल होंगी।
मेले में बिहार के भिन्न – भिन्न क्राफ्ट जैसे मिथिला पेंटिंग, सुजनी, काथा, एप्लिक, खटुआ, टिकुली, बैम्बू, सेवा क्षेत्र में कार्य करने बाली उद्यमी, फूड प्रोडक्ट इत्यादि का स्टॉल होगा। इसके साथ – साथ देश के अन्य राज्य जैसे पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, आसाम, कश्मीर, झारखंड इत्यादि से भी प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। मेला आयोजन करने में नाबार्ड, महिला विकास निगम एवं बीआईएस इत्यादि का सहयोग हर वर्ष की भाति इस वर्ष भी मिल रहा है। उषा झा ने कहा कि हम मेले का आयोजन बाजार के लिए तो करते है साथ ही साथ महिला उद्यमियों का नेटवर्किंग हो उन्हें पहचान मिले, सरकार के स्किम की जानकारी मिले, ये भी एक बड़ा उद्देश्य है हमारे संघ का।
इसी उद्देश्य की पूर्ति हेतु 1 मार्च 2025 को हम मेला परिसर में सरकार के इ कॉमर्स (जीईएम) पर वर्कशॉप का आयोजन किया जा रहा है जिसमें जीईएम के पदाधिकारी के द्वारा महिला उद्यमियों को जानकारी दिया जाएगा और उन्हें जागरूक किया जायेगा। इस मौके पर संघ की उपाध्यक्ष इंदु अग्रवाल, किरण रंजन, पूर्णिमा रॉय सचिव मेनका सिन्हा, कार्यपालक निदेशक साधना झा, कोषाध्यक्ष अंकिता तिवारी, कार्यकारिणी सदस्य अम्बिका देव, रुचि चौधरी, नितिका अग्रवाल प्रियंका सिन्हा, एवं बिहार महिला उद्योग संघ की अन्य सदस्य उपस्थित रही।