आरक्षण विरोधी है बीजेपी,इसी आग में भस्म हो जाएगी-तेजस्वी

 

पटना। आरक्षण को लेकर हाइकोर्ट द्वारा मामले को संज्ञान लेने के बाद अब निकाय चुनाव के लिए नयी तारीखों का ऐलान किया जाएगा। उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि पटना हाईकोर्ट के आदेश के बाद हम लोग चाहते हैं कि बिना आरक्षण के चुनाव न हो। आरक्षण के साथ ही चुनाव होने चाहिए। बीजेपी आरक्षण और गरीब विरोधी है इसमें कोई दो राय नहीं है।

पटना हाईकोर्ट के ओबीसी ईबीसी आरक्षण पर आए फैसले के बाद बिहार में नगर निकाय चुनाव स्थगित कर दिए गए हैं। डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने इसे लेकर बीजेपी पर हमला बोला है। तेजस्वी ने कहा कि बीजेपी शुरू से आरक्षण विरोधी रही है। उसे नहीं पता कि ये मंडल और कर्पूरी ठाकुर का बिहार है। यहां अगर वो आरक्षण की आग से खेलने की कोशिश करेगी तो खुद भस्म हो जाएगी। डिप्टी सीएम ने कहा कि पटना हाईकोर्ट के आदेश के बाद हम लोग चाहते हैं कि बिना आरक्षण के चुनाव न हो। आरक्षण के साथ ही चुनाव होने चाहिए। बीजेपी आरक्षण और गरीब विरोधी है। इसमें कोई दो राय नहीं है। वंचितों, पिछड़ों, अतिपिछड़ों का प्रतिनिधित्व और आरक्षण खत्म करने के लिए बीजेपी रोजाना नए स्वांग रचती रहती है। मालूम हो कि पटना हाईकोर्ट ने सोमवार को फैसला सुनाते हुए नगर निकाय चुनाव में ओबीसी और ईबीसी आरक्षण पर रोक लगा दी। साथ ही कहा कि इसमें सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार आरक्षण नहीं दिया गया है।

इसके बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने निकाय चुनाव को फिलहाल के लिए स्थगित कर दिया। 10 और 20 अक्टूबर को निकाय चुनाव केलिए वोटिंग नहीं होगी। अब आयोग नए सिरे से चुनाव कार्यक्रम जारी करेगा। वहीं नगर विकास विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस चुनाव के लिए राज्य सरकार सुप्रीम कोर्ट तक जाएगी।

Related posts

Leave a Comment