इंटक ने बिहार में रेलवे बोर्ड द्वारा कारखाना परियोजना संगठन को बंद करने के आदेश का विरोध किया

पटना 10 जून – राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस बिहार के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रप्रकाश सिंह ने रेलवे बोर्ड द्वारा कारखाना परियोजना संगठन को बिहार में बंद करने के आदेश का विरोध करते हुए कहा है कि यह एक तुगलकी फरमान है। बिहार के साथ केंद्र के भेदभाव का यह एक जीता जागता उदाहरण है।

श्री सिंह ने यह भी कहा है कि कारखाना परियोजना संगठन के बंद होने से बिहार में प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रुप से कुछ लोगों के रोजगार पर भी असर पड़ेगा, जबकि राज्य सरकार को भी वित्तीय नुकसान उठाना पड़ेगा। वर्तमान में कार्यरत कर्मियों को भी नए रोजगार की तलाश करनी होगी।

श्री सिंह ने रेलवे बोर्ड पर यह आरोप लगाया है कि रेलवे से जुड़े ऐसे कई कार्यों को निजी क्षेत्रों को सुपुर्द किया किया जा रहा है। फलस्वरूप कारखाना परियोजना संगठन को बंद किया जा रहा है। श्री सिंह ने मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार से इसमें हस्तक्षेप कर कारखाना परियोजना संगठन को बंद होने से बचाने की गुहार की है।

Related posts

Leave a Comment