भोजुडीह और चंद्रपुरा के मध्य मेमू पैसेंजर स्पेशल का परिचालन पुनर्बहाल

पटना। रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु भोजुडीह और चंद्रपुरा के मध्य संचालित की जाने वाली 08665 व 08666 भोजुडीह चंद्रपुरा भोजुडीह मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 1 मार्च से पुनर्बहाल किया जा रहा है जो अगले आदेश तक जारी रहेगा। गाड़ी संख्या 08665 भोजुडीह चंद्रपुरा मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन 1 मार्च से अगले आदेश तक 11.30 बजे भोजुडीह से प्रस्थान कर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए 13.20 बजे चंद्रपुरा पहुुंचेगी । वापसी में  08666 चंद्रपुरा भोजुडीह मेमू पैसेंजर स्पेशल 1 मार्च से अगले आदेश तक चंद्रपुरा से 15.35 बजे प्रस्थान कर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए 17.10 बजे भोजुडीह पहुंचेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *