रेलवे ट्रैक पर बम विस्फोट से परिचालन बाधित

पटना। धनबाद मंडल के टोरी लातेहार रेलखंड पर रिचुगुटा डेमू स्टेशनों के बीच अप एवं डाउन लाइन पर तथाकथित बम विस्फ ोट के कारण रेलवे ट्रैक क्षतिग्रस्त हो गया। इस घटना की जाँच की जा रही है।

इस घटना के बाद अप एवं डाउन लाइन पर ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया। यात्री सुरक्षा एवं संरक्षा के दृष्टिïकोण से इस रेलखंड से गुजरने वाली कुछ ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है। दो ट्रेनों का परिचालन रद किया गया तथा कुछ ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है।

इस घटना के बाद 18639 सासाराम रांची का परिचालन सोननगर गढ़वा टोरी के बदले परिवर्तित मार्ग वाया सोननगर गया कोडरमा नेताजी सुभाषचंद्र बोस गोमो राजाबेरा मुरी होकर किया गया। वहीं 18 नवंबर को जम्मूतवी से प्रस्थान करने वाली 08310 जम्मूतवी संबलपुर एक्सप्रेस का परिचालन गढ़वा बरकाकाना के बदले परिवर्तित मार्ग वाया गया कोडरमा नेताजी सुभाषचंद्र बोस गोमो राजाबेरा होकर किया जाएगा।

इसके अलावा 03364 डेहरी आन सोन बरवाडीह स्पेशल, 03362 बरवाडीह नेताजी सुभाषचंद्र बोस गोमो स्पेशल का परिचालन रद्द कर दिया गया है। पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंर्पक अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि परिचालन तथा पुनर्बहाली हेतु युद्धस्तर पर कार्य करते हुए सुबह 8 बजकर 45 मिनट पर अप रेलवे ट्रैक तथा अप एवं डाउन लाईन के ओएचई को ठीक कर लिया गया है। वहीं डाउन रेलवे ट्रैक को शीघ्र ही फिट कर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *