भारत पोस्ट लाइव, बिहार पत्रिका, अमर सर आर्ट, म्यूजिक एंड डांस स्कूल और चेंज ए लाइफ फाउंडेशन के अतर्गत आयोजित ऑनलाइन टैलेंट हंट का आज परिणाम घोषित कर दिया गया। इस टैलेंट हंट में 2 जून से 7 जून तक प्रसारित वीडियो में 12 प्रतिभागियों का चयन किया गया है।
अगले राउंड के लिए जिन प्रतिभागियों का चयन हुआ है उनके नाम हैं – साक्षी सिन्हा (पटना), विदुषी अग्रवाल (पटना), सागरिका माधवन (पटना), आरात्रिका सिन्हा (पटना), आर्या तेजस्विनी (पटना), आर्ची सिंह (पटना), उत्कर्षइता श्री (पटना), अनुश्री (पटना), समायरा सिया (पटना), सुहाना सिन्हा (पटना), समीक्षा सिन्हा (पटना), संस्कृति सिन्हा (पटना)।
टैलेंट हंट की जज और चेंज ए लाइफ फाउंडेशन की फाउंडर, लोकगीत गायिका पुष्पा सिंह ने कहा इन सभी बच्चों में प्रतिभा की कमी नहीं है, बस उसे निखारने और एक मंच की जरूरत है। सभी बच्चों का उन्होंने वीडियो ऑनलाइन देखा उसके बाद उन्होंने 2 जून से 7 जून तक जितनी भी वीडियो रिलीज हुआ उनमें से उन्होंने कुल 12 बच्चों को चुना।
अगले राउंड के लिए उन्होंने निर्णय दिया कि अब सारे बच्चे क्लासिकल डांस करेंगे। उन्होंने कहा कि सभी प्रतिभागियों को 2 दिन के अंदर उन्हें गाना दे जाएगी क्लासिकल जिसमें परफॉर्मेंस करना होगा एवं ग्रुप डिवाइड की जाएगी उम्र के हिसाब से उसके बाद एक ग्रुप बना कर करके उन्हें परफॉर्मेंस करने का मौका दिया जाएगा।
वरिष्ठ कोरियोग्राफर और टैलेंट हंट के जज अमर कुमार सिन्हा ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी है और कहा कि अगले राउंड के लिए जोरदार तैयारी करें। अगले राउंड के लिए सभी बच्चों से 3 से 4 दिन के अंदर वीडियो भेजना होगा। प्रतिदिन 6 वीडियो टेलीकास्ट होगी प्रत्येक वीडियो के 48 घंटे का समय रहेगा। इस राउंड में भी उनके कॉमेंट्स उनके लाइक और उनकी डांस परफॉर्मेंस पर पर नंबर दिया जाएगा।