पटना। यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर गुवाहाटी से जम्मूतवी के लिए एक वन वे स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाने का निर्णय लिया गया है। यह स्पेशल ट्रेन गुवाहाटी से 31अगस्त को परिचालित की जायेगी। 05612 गुवाहाटी जम्मूतवी स्पेशल 31 अगस्त को गुवाहाटी से 08.30 बजे खुलकर 2 सितंबर को 09.45 बजे जम्मूतवी पहुंचेगी।
यह स्पेशल ट्रेन गुवाहाटी से खुलकर कामाख्या, गोपलपारा टाउन, न्यू बोगांईगांव, न्यू अलीपुरद्वार, न्यू कूच बिहार, रानीनगर जलपाईगुड़ी, न्यू जलपाईगुड़ी, किशनगंज, कटिहार, नौगछिया, खगडिय़ा, बरौनी, हाजीपुर, छपरा, सिवान, गोरखपुर, गोंडा, बाराबंकी, लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद, रूड़की, सहारनपुर, अम्बाला कैंट, लुधियाना, जलंधर कैंट, पठानकोट कैंट स्टेशनों पर रूकते हुए जम्मूतवी पहुंचेगी।
इस स्पेशल ट्रेन में तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 01, शयनयान श्रेणी के 14 कोच होंगे।