देश में 17 अप्रैल को एक लाख वेलनेस सेंटर्स में होगा योग

देश में 17 अप्रैल को एक लाख वेलनेस सेंटर्स में योग का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने दी है। गौरतलब हो, केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय 18-23 अप्रैल को देश भर में स्वास्थ्य मेला का आयोजन करेगा।

देश भर के वेलनेस सेंटर्स में टेली कंसल्टेशन की होगी शुरुआत

मंगलवार को भाजपा कार्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय आजादी के अमृत महोत्सव के चार साल पूरे होने के मौके पर देश भर के वेलनेस सेंटर्स में टेली कंसल्टेशन की शुरुआत करने जा रहा है। इस मौके पर लोगों को जागरूक करने के लिए स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जा रहा है।

दुनिया ने भारत के कोरोना प्रबंधन और टीकाकरण अभियान का देखा है

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि दुनिया में पहले वैक्सीन पर रिसर्च होने पर कम से कम 10 साल बाद भारत में वो वैक्सीन आती थी, लेकिन आज देश में स्वदेशी वैक्सीन बनाई गई और दूसरे देशों को भी दी गई। दुनिया ने भारत के कोरोना प्रबंधन और टीकाकरण अभियान का देखा है कि किस तरह से एक दिन में 2.5 करोड़ डोज लगाई गई। किस तरह से इतने बड़े देश में सफलता पूर्वक कोरोना प्रबंधन किया गया।

कोरोना के नए वेरिएंट एक्सई पर उन्होंने कहा कि यह नया वेरियंट ओमिक्रोन का ही एक रूप है। दिल्ली में कोरोना के नए मामले हैं लेकिन नए वेरिएंट का एक भी मामला सामने नहीं आया है। उन्होंने लोगों को आगाह किया है कि कोरोना नियंत्रण में है लेकिन गया नहीं है। इसलिए सावधानी बरतने की जरूरत है। राज्य और केन्द्र शासित प्रदेशों को भी इस नए वेरियंट पर निगरानी रखनी चाहिए।

भारत के कोविड प्रबंधन की सबने सराहना की

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने यह भी बताया कि बीते दिनों वे जेनेवा में एक वैक्सीन ग्लोबल एलायंस की बैठक में भाग लेकर आए। उन्होंने कहा कि वहां भारत के कोविड प्रबंधन की सबने सराहना की। उन्होंने कहा कि दुनिया ने जिस तरह से भारत के कोरोना प्रबंधन और टीकाकरण अभियान को देखा है कि किस तरह से एक दिन में 2.5 करोड़ डोज लगाई गई, किस तरह से इतने बड़े देश में कोरोना प्रबंधन किया गया।

10 लाख से अधिक स्वास्थ्यकर्मियों ने निभाई अहम भूमिका

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री ने कहा कि टीकाकरण अभियान के दौरान 10 लाख से अधिक स्वास्थ्यकर्मी इस काम में लगे। उन्होंने रेगिस्तान हो, पहाड़ हो, बर्फ हो या नदी पार करके देश भर में टीकाकरण अभियान चलाया।

उन्होंने कहा कि 16 जनवरी को देश में टीकाकरण अभियान प्रारंभ हुआ और उसे बहुत तालमेल के साथ चलाया गया। स्वयं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी अपनी बारी आने पर ही टीका लगवाने गए। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि दुनिया में 18 साल से अधिक के 97 प्रतिशत लोगों को पहली डोज लगाने वाला भारत पहला देश है, 85 प्रतिशत लोगो को दूसरी डोज भी लग चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *