छपरा। छपरा के जयप्रकाश विश्वविद्यालय में स्नातक पार्ट वन के रिजल्ट में भारी गड़बड़ी की गयी है. इससे छात्रों में काफ़ी आक्रोश है. छात्र-छात्राओं के द्वारा लगातार प्रदर्शन किया जा रहा है. अब छात्रों के समर्थन में राजद विधायक जीतेन्द्र राय आ आ गये है.
उनका कहना है कि जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति ने स्नातक प्रथम वर्ष परीक्षा फल के प्रकाशन में कौन सा मापदंड अपनाए हैं, यह समझ से परे है, रिजल्ट आया तो बच्चों में खुशियां छाई. अब जब अंक प्रमाण पत्र डाउनलोड कर रहे हैं तो पता चलता है फेल हैं. अब समझ नहीं आता छात्र छात्राओं के भविष्य का क्या होगा ? यदि, ये सही है तो पहले गलत प्रकाशन क्यों हुआ ? जितने प्रोमोटेड छात्र हैं वो फॉर्म भरने जा रहे हैं, तो मार्कशीट Not Clear, रिजल्ट पास. ये क्या तमाशा है ? कुलपति द्वारा यह बहुत बड़ा क्राइम किया गया है. कुलपति छात्रों के साथ न्याय करें अगर गलती हुई है तो स्वीकार करें और छात्रों का भविष्य बर्बाद मत होने दें.