पटना। पटना जिला के विभिन्न पंचायतों एवं नगर निकायों के वार्डों में अधिकारियों द्वारा जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं की दुकानों का निरीक्षण किया गया।
डीएम डा चन्द्रशेखर सिंह द्वारा कुल 86 पंचायतों एवं नगर क्षेत्रों के वार्डों की जांच कराई गई। जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं की दुकानों के निरीक्षण के लिए जिला, अनुमंडल एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों को तैनात किया गया था। प्रत्येक पदाधिकारी को एक एक पंचायत नगर क्षेत्र का वार्ड आवंटित किया गया था। पदाधिकारियों द्वारा प्रत्येक आवंटित पंचायत, पटना नगर निगम, नगर परिषदों, नगर पंचायतों के वार्ड में कम से कम पाँच जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं की दुकानों का स्थलीय भ्रमण कर निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के क्रम में राशन किरासन तेल का उठाव, भंडार का सत्यापन, राशन किरासन तेल वितरण की स्थिति, खाद्यान्न की गुणवता, माप तौल का सत्यापन, ई-पॉश से वितरण की स्थिति, सम्बद्ध लाभुकों की सूची का संधारण आदि बिन्दुओं पर विस्तृत जाँच की गई। डीएम डॉ सिंह ने कहा कि निरीक्षी पदाधिकारियों के प्रतिवेदन के आधार पर अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी।
डीएम डॉ सिंह ने कहा कि प्रशासनिक व्यवस्था को सुदृढ़ एवं संवेदनशील बनाने के लिए समय समय पर योजनाओं की जाँच की जा रही है। विकासात्मक एवं लोक कल्याणकारी योजनाओं का सफ ल क्रियान्वयन प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।