अपनी पाठशाला के संस्थापक सोनी तिवारी का कहना है कि महिलाओं के बीच खाने-पीने की सामग्री एवं दर्जनों महिलाओं को सारी वितरण किया गया! इनके साथ समय बिताना सौभाग्य की बात है एवं ब्राइट फ्यूचर के सचिव रंजन गिरी ने कहा कि वृद्धा आश्रम मे सभी महिलाओं के साथ त्यौहार की खुशियाँ बांटना बहुत बड़ा सौभाग्य की बात होती है एवं ऐसे नेक कार्य मे सहभागी बनने के लिए समाज के सभी युवाओं तथा बुद्धिजीवी वर्ग से अपील भी किए।
सुमति विनायक फाउंडेशन के संस्थापक सुमति कुमारी ने कहा कि सभीलोग होली एवं पर्व की खुशियाँ अपने परिवार के साथ मनाते हैं परंतु हमलोग ऐसे लोगों के साथ मनाएं है जिनका कोई परिवार नहीं है एवं इस खुशी की अनुभूति को शब्दो मे बयां करना मुश्किल है।
वही मुख्य अतिथि मे -इनकम टैक्स ऑफिसर मनीष वर्मा, डॉ प्रकाश चंद्रा, डॉ राजीव सिंह, समाजसेवी राजू दानवीर जी का गरिमामई उपस्थिति रही और सभी एक परिवार हो कर होली की गीत के साथ ग़ुलाल अविर एक दूसरे को लगा कर होली मनाए।
साथ ही और भी संस्थाओं का सहयोग रहा मेंटर्स एजुसेर्स, सुख गार्डन, ए. के. स स्टूडियो, न्यू वैशाली ट्रांसपोर्ट, सुमति विनायक फाउंडेशन, ब्राइट फ्यूचर, सीआईए के बिहार प्रभारी चन्द्रशेखर सिंह, कुक बुक रेस्टुरेंट, एशिन टाइम्स,न्यूज़ भारत 24.AB न्यूज़ भारत 24न्यूज़ आदि, मौक़े पर मनीष सिन्हा, राजेश मिश्रा, अजीत कुमार, रीमा बासु, प्रतिमा कुमारी, राकेश राज, हिमांशु, रिंकी, सिम्मी, मंजू, सुषमा, विवेक कुमार यादव, सुमति विनायक फाउंडेशन के संस्थापक सुमति कुमारी, ब्राइट फ्यूचर के सचिव रंजन कुमार गिरि, सचिन सिंह, सर्वेश कुमार, क्राइम इन्वेस्टीगेशन एजेंसी CIA बिहार प्रभारी चंद्रशेखर सिंह मौजूद रहे l