होली के अवसर पर 3 जोड़ी और होली स्पेशल ट्रेनों का होगा परिचालन

पटना।  होली के अवसर पर यात्रियों को सुगम आवागमन की सुविधा मुहैया कराने के लिए रेलवे द्वारा कई होली स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है।  इसी क्रम में आनंद विहार से पटना, टाटा से पटना एवं सियालदह से गोरखपुर के लिए होली स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा।

04072 आनंद विहार पटना सुपरफ ास्ट फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस 16 मार्च को आनंद विहार से 13.25 बजे प्रस्थान करेगी तथा विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 05.30 बजे पटना पहुंचेगी। वापसी में 04071 पटना आनंद विहार सुपरफ ास्ट फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस 17 मार्च को पटना से 07.15 बजे प्रस्थान करेगी एवं विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 00.45 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।

08183 टाटा पटना होली स्पेशल सुपरफ ास्ट 17 मार्च को टाटा से 22.15 बजे प्रस्थान करेगी तथा विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 9.30 बजे पटना पहुंचेगी। वापसी में 08184 पटना टाटा होली स्पेशल सुपरफ ास्ट 18 मार्च को पटना से 10.30 बजे प्रस्थान करेगी एवं विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए उसी दिन 22.30 बजे टाटा पहुंचेगी। 03131 सियालदह गोरखपुर होली स्पेशल ट्रेन 16 मार्च को सियालदह से 23.55 बजे प्रस्थान करेगी तथा विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 17.30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। वापसी में 03132 गोरखपुर सियालदह होली स्पेशल ट्रेन 17 मार्च को गोरखपुर से 19.05 बजे प्रस्थान करेगी एवं विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए अगलेे दिन 13.15 बजे सियालदह पहुंचेगी।

Related posts

Leave a Comment