सरस्वती पूजा के दौरान असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्ती से निपटेंगे अधिकारी

पटना। जिला दण्डाधिकारी पटना डॉ चन्द्रशेखर सिंह एवं वरीय पुलिस अधीक्षक पटना मानवजीत सिंह ढिल्लो ने कहा है कि सरस्वती पूजा के अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी इसके लिए पूर्णत: सजग, तत्पर एवं प्रतिबद्ध रहें एवं संयुक्त जिलादेश में वर्णित निर्देशों का अक्षरश: अनुपालन करेंगे।

अधिकारियों ने वीडियो कॉन्फ्रें सिंग के माध्यम से आयोजित एक बैठक में अनुमंडल पदाधिकारियों, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों, पुलिस उपाधीक्षकों, प्रखंड विकास पदाधिकारियो, अंचलाधिकारियों, थानाध्यक्षों एवं अन्य को संबोधित कर रहे थे। डीएम डॉ सिंह व एसएसपी श्री ढिल्लो ने कहा कि सरस्वती पूजा के अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण हेतु सभी आवश्यक व्यवस्था की गई है। विधि व्यवस्था के मद्देनजर जिले में 33 स्थानों पर दण्डाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है।

इनके साथ सशस्त्र बल तथा लाठी बल को भी लगाया गया है। कृत्रिम तालाब घाटों पर 10 स्थानों पर 20 दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। मूर्ति विसर्जन के अवसर पर जुलूस के साथ दो गश्ती दल का भी गठन किया गया है। डीएम डॉ सिंह व एसएसपी श्री ढिल्लो ने कहा कि संवेदनशील इलाकों में पैदल फ्लैग मार्च करें। किसी भी परिस्थिति में बिना अनुज्ञप्ति की प्रतिमा पंडाल की स्थापना व प्रतिमा जुलूस नहीं निकले यह संबंधित थानाध्यक्ष की व्यक्तिगत जिम्मेवारी होगी। जिला नियंत्रण कक्ष में तीन पालियों में 26 सुरक्षित दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है।

डीएम डॉ सिंह व एसएसपी श्री ढिल्लो ने कहा है कि अफ वाह फैलानेवालों के विरूद्ध त्वरित एवं कड़ी कार्रवाई की जाएगी। डीएम डॉ सिंह व एसएसपी श्री ढिल्लो ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के हित में सरस्वती पूजन के अवसर पर बिहार पूजा के उपरांत मूर्ति विसर्जन प्रक्रिया नियमावली 2021 का क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए। सभी अनुमण्डल पदाधिकारी एवं अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी अपने अपने क्षेत्रान्तर्गत विधि व्यवस्था के पूर्ण प्रभार में रहेंगे।

श्वेता

Related posts

Leave a Comment