पटना। समाहर्ता सह जिला पदाधिकारी डॉ चन्द्रशेखर सिंह ने भारतमाला परियोजना अंतर्गत एनएच 119डी आमस रामनगर खण्ड तथा दानापुर बिहटा एलिवेटेड कोरिडोर निर्माण परियोजना में प्रगति की समीक्षा की। इन परियोजनाओं की अद्यतन स्थिति का जायजा लिया।
उन्होंने जिला भू अर्जन पदाधिकारी को आवेदन सृजन तथा मुआवजा भुगतान में तेजी लाने का निदेश दिया। डीएम डॉ सिंह ने कैम्प लगाकर परियोजना का तत्परता से क्रियान्वयन करने का निदेश दिया। भारतमाला अंतर्गत एनएच 119डी आमस रामनगर खण्ड परियोजना अंतर्गत कुल 12 मौजा है जिसमें चार फतुहा तथा आठ धनरूआ अंचल में पड़ता है। फतुहा अंचल में राबीयाचक, भेडग़ावा, जैतीया एवं वाजीदपुर मौजा तथा धनरूआ अंचल में बघबर, बहरामपुर, पिपरावॉ, बिजपुरा, नसरतपुरए छाती, टरवॉ एवं पभेड़ा मौजा पड़ता है।
डीएम डॉ सिंह के निदेश पर त्वरित गति से मुआवजा भुगतान हेतु अक्टूबर 2021 एवं अप्रैल जुलाई दिसम्बर 2022 में कैम्प का आयोजन किया गया। सभी 12 मौजा में द्वितीय नोटिस वितरित किया गया है। फ तुहा अंचल अंतर्गत 39 खेसरा तथा धनरूआ अंचल अंतर्गत 35 खेसरा कुल 74 बकास्त खेसरों की सूची कुल रकबा 29.82 एकड़ भूमि के रैयती व सरकारी होने से संबंधित प्रतिवेदन अंचलाधिकारी,भूमि सुधार उप समाहर्ता से मांग की गई है। डीएम डॉ सिंह ने भूमि सुधार उप समाहर्ता को शीघ्र प्रतिवेदन समर्पित करने का निदेश दिया ताकि मुआवजा भुगतान में तेजी आए।
डीएम डॉ सिंह द्वारा हस्तांतरण प्रक्रिया में तेजी लाने का निर्देश दिया गया। अधियाची विभाग एनएचएआई को सभी 12 मौजा में 221.62 एकड़ भूमि का दखल कब्जा दे दिया गया है। परियोजना अंतर्गत कुल 118 रैयतों को 24.99 करोड़ की राशि का मुआवजा भुगतान किया जा चुका है एवं यह लगातार जारी है।
डीएम डॉण् सिंह ने कहा कि मुआवजा भुगतान में आ रही कठिनाइयों यथा अद्यतन राजस्व रसीद तथा खेसरावार भूमि स्वामित्व प्रमाण पत्र की समस्या को अंचलाधिकारी दूर करें। कार्य एजेंसी को गॉंववार कार्य योजना प्रस्तुत करने का निदेश दिया गयाए उसी के अनुसार गॉंवों में कैम्प लगाकर समस्या का ऑन द स्पॉट समाधान किया जाएगा तथा मुआवजा भुगतान में तेजी लायी जाएगी। डीएम डॉ सिंह ने सभी संबंधित अधिकारियों को योजनाओं के क्रियान्वयन में तत्पर आने का निर्देश दिया है।
श्वेता