पटना। जिलाधिकारी पटना डॉ चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में धान अधिप्राप्ति के सफल एवं सुचारु संपादन सुनिश्चित कराने के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पैक्स एवं मिल के प्रतिनिधियों तथा सभी अनुमंडल पदाधिकारी सभी प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी तथा संबंधित अन्य अधिकारियों के साथ समाहरणालय सभागार में बैठक की गई तथा अधिकारियों को धान की खरीदारी एवं भुगतान में तेजी लाने का निर्देश दिया गया। बैठक में डीएम डा सिंह ने पैक्स एवं मिल के प्रतिनिधियों से अधिप्राप्ति से संबंधित आवश्यक समस्या ,सुझाव एवं फीडबैक प्राप्त किया। तदुपरांत जिलाधिकारी ने उसना चावल की अधिक से अधिक अधिप्राप्ति सुनिश्चित कराने हेतु उसना मिल एवं पैक्स के प्रतिनिधियों के साथ अनुमंडल पदाधिकारी को बैठक करने तथा आपसी विमर्श कर टैगिंग ,एग्रीमेंट का कार्य पूरा कर जल्द सीएमआर प्राप्त करने का निर्देश दिया। साथ ही मिल एवं पैक्स को भी समन्वय बनाकर आपसी विमर्श एवं सहमति बनाने का निर्देश दिया। उन्होंने पंचायत के उत्पादन के अनुसार ही लक्ष्य निर्धारित करने तथा मिल की क्षमता को ध्यान में रखकर ही पैक्स की टैगिंग करने को कहा। 13 उसना मिल का सत्यापन कर लिया गया है। जिलाधिकारी ने उसना मिल की संख्या बढ़ाने के लिए सभी अनुमंडल पदाधिकारी को मिलर के साथ बैठक करने को कहा । साथ ही सीएमआर में तेजी लाने तथा सीएमआर गोदाम की क्षमता के अनुरूप व्यवस्था सुनिश्चित रखने का निर्देश दिया। अभी 121 समिति के 928 किसानों से धान की अधिप्राप्ति कर ली गई है जिसमें से 408 किसानों को 6 करोड़ 75 लाख 78 हजार 433 का बैंक से भुगतान भी कर दिया गया है। पटना जिला अंतर्गत 289 समिति धान क्रय के लिए चयनित है जिसमें 277 पैक्स तथा 12 व्यापार मंडल है। अब तक 273 समिति सक्रिय है जिसमें 265 पैक्स एवं आठ व्यापार मंडल है। इसमें से 121 समिति का राइस मिल से टैगिंग हो गया है । बैठक में अपर समाहर्ता आपूर्ति निर्मल कुमार, जिला सहकारिता पदाधिकारी संतोष कुमार झा, जिला कृषि पदाधिकारी विभु विद्यार्थी, जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम सहित कई अन्य अधिकारी तथा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सभी अनुमंडल पदाधिकारी तथा प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी संबद्ध थे।
Related posts
-
सार्क की चुनौतियों कासार्क की चुनौतियों का समाधान कैसे कर सकता है भारत ?
भारत अलग-अलग सार्क सदस्यों के साथ द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने, विश्वास और सहयोग को बढ़ावा... -
महिलाओं की सुरक्षा और गरिमा के लिए ख़तरा बनी साइबर की दुनिया
इंटनेट इस्तेमाल करने वाली स्त्रियों की बढ़ती तादाद एक सकारात्मक बदलाव है। लेकिन, इसने और अधिक... -
पटलीपुत्र ग्रुप का नया अध्याय: ‘पटलीपुत्र सिग्नेचर पार्क’ के शुभारंभ के साथ निवेश के सुनहरे अवसर
पटलीपुत्र ग्रुप, जो पिछले 35 वर्षों से रियल एस्टेट, हॉस्पिटैलिटी, और सामुदायिक सेवाओं में अपनी उत्कृष्टता...