महाराणा प्रताप के पुण्य तिथि के अवसर पर भ्रष्टाचार के खिलाफ ” लड़ो या मरो ” आंदोलन का लिया शपथ

अखिल भारतीय अपराध विरोधी मोर्चा सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं में व्याप्त भ्रष्टाचार में लिप्त सहयोगियों एवं संरक्षकों को बेनकाब करने के लिए आज महाराणा प्रताप की पुण्य तिथि के पूर्व संध्या पर मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष धनवंत सिंह राठौर की अध्यक्षता में “लड़ो या मरो” आंदोलन” के तहत कंकड़बाग पटना में शपथ समारोह का आयोजन किया, जिसमें बड़ी संख्या में आम लोगो ने भी भाग लिया.

शपथ समारोह में विचार ब्यक्त करते हुए श्री राठौर ने कहा कि आज भ्रष्ट्राचार को रोकने के लिए लोक सूचना, लोक शिकायत व अन्य नियम लागू होने के बाद भी सरकारी,गैर सरकारी संस्थाओं, अस्पताल, शिक्षा विभाग आदि कार्यालय में भ्रष्ट्राचार में कमी आने के बजाय तेजी से बढ़ रहा है।सरकार ने भी भ्रष्ट्राचार के खिलाफ कई एजेंसी को लगा रखा है,लेकिन इसके बावजूद भ्रष्टाचार आज बढ़ ही रहा है। जिलाधिकारी, पुलिस,प्रखंड,नगर निगम का कार्यालय हो अथवा अस्पताल , विश्व विद्यालय , शिक्षा कार्यालय आज भ्रष्टाचार व लूट का अड्डा बन चुका है।इस लूट व भ्रष्टाचार को हम तब ही समाप्त कर सकते है जब हम सब की सहभागिता हो। भ्रष्ट्राचार की गंगोत्री को हम तभी समाप्त कर सकते है जब हम सत्ता संरक्षण में लिप्त अधिकारियों व कर्मचारियों को बेनकाब करे।आज सरकारी एजेंसियों द्वारा किए जाने वाले अधिकत्तर मामले राजनीति से ही प्रेरित होने के कारण ही भ्रष्टाचार पर रोक नहीं लग पा रहा है।आज हम सभी को अपना दायित्व समझने की जरूरत है और महाराणा प्रताप के फौलादी व्यक्तित्व से प्रेरणा लेकर भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग मे कूद पड़ने की संकल्प लेने की आवश्यकता है.

उपस्थित मोर्चा के पदाधिकारी व आम लोगो को भ्रष्टाचार के खिलाफ शपथ दिलाते हुए पटना उच्च न्यायालय के अधिवक्ता महेंद्र प्रताप ने महाराणा प्रताप के व्यक्तित्व पर चर्चा करते हुए कहा कि जब तक विश्व का इतिहास रहेगा तब तक स्वाभिमान से समझौता नहीं करने वालो मे महाराणा प्रताप का नाम जीवित रहेगा.

शपथ समारोह में एक प्रस्ताव पारित कर अभी तक राजधानी मे महाराणा प्रताप की आदम कद प्रतिमा स्थापित नहीं होने पर क्षोभ ब्यक्त किया गया और सरकार से जल्द प्रतिमा स्थापित करने का आग्रह किया गया। शपथ समारोह में उपस्थित मोर्चा के नेताओ मे राम बिहारी सिंह, डॉ विनय बिहारी भैया, राजनाथ सिंह,राहुल कुमार, इंद्रजीत पटेल, रत्नेश कुमार सिंह, टुन्ना सिंह, नितेश कुमार सिंह, अजय कुमार , संजय कुमार सिंह,उमेश सिंह,संजय पाठक,गौरी शंकर, आरती प्रियदर्शनी, राकेश कुमार सिंह,सोनू सिंह. आमोद कुमार विद्यार्थी,रामू चंद्रवंशी, पी के सौरभ, मनोज झा, नवीन सिंह,आशाकिरण सिंह,आलोक सिन्हा, रंजीत सिंह,अनिल शर्मा, मनोज कुमार सिंह, शशि प्रकाश, अख्तर नेहाल, , विजय चौहान, अरविंद सिंह, अमर सिंह, जितेंद्र सिंह,कपीश, प्रमुख थे।

Related posts

Leave a Comment