नूर फातिमा सम्मान से सम्मानित हुई युवा पत्रकार एकता कुमारी

नूर फातिमा सम्मान से सम्मानित हुई युवा पत्रकार एकता कुमारी

पटना : पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए शनिवार को युवा पत्रकार एकता कुमारी को नूर फातिमा सम्मान -2019 से सम्मानित किया गया । यह सम्मान उन्हें प्रयास रंगमंडल और एकता मंच की ओर से दिया गया । गांधी मैदान स्थित कालिदास रंगालय में आयोजित इस सम्मान समारोह में उन्हें ये सम्मान वरिष्ट कलाकार ऋषिकेश सुलभ द्वारा प्रदान किया गया। इस अवसर पर ऋषिकेश सुलभ ने एकता को इस सम्मान के लिए सही हकदार बताया । उन्होंने कहा कि जिस तरह एकता ने पत्रकारिता के क्षेत्र में बहुत ही कम समय में अपनी एक अलग पहचान बनाई है वो काबिले तारीफ है। श्री सुलभ ने एकता के भविष्य की उज्ज्वल कामना करते हुए उन्हें ऐसे ही साहसी कार्य करने के लिए प्रेरित किया ।वहीं प्रयास रंगमंडल व एकता मंच के भी सभी सदस्यों ने एकता को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया ।
इस सम्मान को पाकर युवा पत्रकार एकता ने हर्ष जताते हुए ऋषिकेश सुलभ, प्रयास रंगमंडल, एकता मंच एवं अपने सभी शुभचिंतकों को धन्यबाद दिया । उन्होंने कहा कि यह सम्मान मेरे लिए गर्व की बात है। मैं यह सम्मान अपने माता सरिता कुमारी व पिता सुरेश कुमार को समर्पित करती हूं क्योंकि उनके आशीर्वाद और सहयोग से ही मैंने आज यह मुकाम हासिल किया है। विदित हो कि जहानाबाद की मूल निवासी एकता कुमारी ने पटना वुमेन्स कॉलेज से स्नातक की पढ़ाई की है जबकि उन्होंने नालंदा खुला विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में मास्टर की डिग्री हासिल की है, जिसमें उन्हे गोल्ड मेडल भी प्राप्त हुआ है। एकता को अब तक पत्रकारिता के लिए विभिन्न संगठनों द्वारा दर्जनों सम्मान मिल चुके हैं ।

Related posts

Leave a Comment