पटना। यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर हाजीपुर मुजफ्फरपुर बापूधाम मोतिहारी के रास्ते पाटलिपुत्र और अयोध्या कैंट के मध्य परिचालित की जा रही 03219 व 03220 पाटलिपुत्र अयोध्या कैंट पाटलिपुत्र स्पेशल ट्रेन का परिचालन विस्तार गोमतीनगर तक करने का निर्णय लिया गया है।
यह परिचालन विस्तार पाटलिपुत्र से 17 फरवरी से तथा गोमतीनगर से 18 फरवरी से प्रभावी होगा। 17 फरवरी से पाटलिपुत्र से खुलने वाली 03219 पाटलिपुत्र से 19.40 बजे खुलकर अगले दिन 06.30 बजे अयोध्या कैंट पहुंचेगी तथा यहां से यह 06.40 बजे खुलकर 11.20 बजे गोमतीनगर पहुंचेगी।
वापसी में 18 फरवरी से 03220 गोमतीनगर पाटलीपुत्र स्पेशल गोमतीनगर से 18.15 बजे खुलकर 21.45 बजे अयोध्या कैंट पहुंचेगी और वहां से 21.55 बजे खुलकर अगले दिन 09.55 बजे पाटलीपुत्र पहुंचेगी । पाटलीपुत्र और अयोध्या कैंट के बीच 03219/03220 स्पेशल का समय एवं ठहराव पूर्ववत रहेगा।
श्वेता