अब घर बैठे उठाए राष्ट्रीय पेंशन योजना का लाभ, ऑनलाइन पोर्टल से करें आवेदन

भारतीय डाक विभाग ने 26 अप्रैल से चर्चित राष्ट्रीय पेंशन योजना (एनपीएस) के लिए ऑनलाइन सेवा शुरू कर दी है। अब सभी पात्र नागरिक डाकघर गए बिना इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। अभी तक भारत सरकार की इस स्वैच्छिक योजना का प्रबंधन भौतिक प्रक्रिया के जरिए पेंशन निधि नियामक और विकास प्राधिकरण द्वारा अपने नामित डाकघरों से किया जा रहा था।

क्या है राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली

राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (एनपीएस ) एक स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति बचत योजना है जो ग्राहकों को नियोजित बचत के लिए तय योगदान करने की अनुमति देती है, जिससे पेंशन के रूप में भविष्य सुरक्षित होता है। यह भारत के प्रत्येक नागरिक को पर्याप्त सेवानिवृत्ति आय प्रदान करने की समस्या के स्थायी समाधान की दिशा में केंद्र सरकार का एक प्रयास है। एनपीएस से सामान्य निकासी के समय इस योजना के तहत ग्राहक संचित पेंशन राशि का उपयोग संबंधित जीवन बीमा कंपनी से जीवन वार्षिकी खरीदने के लिए कर सकते हैं, इसके अलावा संचित पेंशन धन का एक हिस्सा एकमुश्त के रूप में निकाल सकते हैं।

पात्रता

भारत का नागरिक जिसकी आवेदन जमा करने की तिथि तक 18 से 70 वर्ष के बीच आयु हो, राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस योजना में रेजिडेंट और नॉन- रेजिडेंट दोनों तरह के नागरिक पात्र हैं। आवेदन के लिए इच्छुक व्यक्ति केंद्र सरकार के कर्मचारी, राज्य सरकार के कर्मचारी अथवा निजी क्षेत्र के कर्मचारी हो सकते हैं।

ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध

राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली के लिए इच्छुक परेशानी-मुक्त होकर व्यक्ति डाक घर गए बिना न्यूनतम शुल्क देकर एनपीएस के लिए इस ऑनलाइन सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। एनपीएस ऑनलाइन सुविधा राष्ट्रीय पेंशन योजना को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी और वृद्धावस्था के दौरान देश के लोगों के लिए एक सुरक्षित और गरिमापूर्ण जीवन सुनिश्चित करेगी।

कैसे करें आवेदन

भारतीय नागरिक डाक विभाग की आधिकारिक वेबसाइट www.indiapost.gov.in पर जाकर मेनू हेड में “राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली- ऑनलाइन सेवाएं” चुनकर इस ऑनलाइन सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। एनपीएस ऑनलाइन के तहत नए पंजीकरण, प्रारंभिक योगदान, बाद के योगदान और एसआईपी विकल्प जैसी सुविधाएं न्यूनतम शुल्क पर ग्राहकों के लिए उपलब्ध हैं। आम लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए विभाग का एनपीएस सेवा शुल्क सबसे कम है। ग्राहक वित्त मंत्रालय द्वारा समय-समय पर घोषित किए जाने वाले टैक्स कटौती के लिए भी पात्र हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *