डीआरएम ने दिलाई सिंगल यूज प्लास्टिक न करने का शपथ

पटना। सिंगल यूज़ प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने के लिए दानापुर मंडल कार्यालय के प्रागंण में डीआरएम ने शपथ दिलाई। शपथ में रेलकर्मियों ने सिंगल यूज प्लास्टिक इस्तेमाल नहीं करने का शपथ लिया है।

इस अवसर पर डीआरएम ने कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक ऐसा प्लास्टिक है जिसे एक बार ही इस्तेमाल किया जा सकता है। इन्हें आसानी से नष्ट नहीं किया जा सकता है। इससे प्रदूषण बढ़ता है क्योंकि इसे रिसाईकिल नहीं किया जा सकता है और न ही इसे जलाया जा सकता है। इससे पर्यावरण में जहरीले रसायन उत्पन्न होते हैं जो कि इंसान और पशु दोनों के लिए हानिकारक हैं।

इस अवसर पर डीआरएम ने कपड़े से बने थैलों का भी वितरण किया। इस मौके पर अपर मंडल रेल प्रबंधक परिचालन, अपर मंडल रेल प्रबंधक इंफ्रा सहित सभी शाखा अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment