जदयू से राज्यपाल कोटे से मनोनयन नहीं होने से कायस्थ समाज मे रोष- सुमीत श्रीवास्तव

कायस्थों के उत्थान के लिए सदैव कार्य करने वाली संस्था अखिल भारतीय कायस्थ महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुमीत श्रीवास्तव ने कहा कि बिहार में राज्यपाल कोटे से मनोनीत विधान पार्षदों पर चर्चा करते हुए सभी नव निर्वार्चित पार्षदों को बधाई दी। इसके साथ हीं 12 में से एक भी सीट कायस्थों को नहीं दिए जाने पर रोष प्रकट करते हुए कहा कि बेशक मैं मानता हूं कि भाजपा अपने कोटे से नितिन नबीन को मंत्रिमंडल में भेज कायस्थ समाज को सम्मान देने का काम किया है, परंतु भाजपा-जद (यू) गठबंधन के कारण कायस्थों का वोट जद (यू) को जाता है। अगर हम वोट की भी बात को छोड़ दें जद (यू) में वर्षों से कई चेहरे ऐसे हैं जो पार्टी का मजबूती से झंडा ऊंचा किये हुए हैं। मैं किसी का नाम नहीं लेना चाहता पर पार्टी ने अपने ऐसे मजबूत कार्यकर्ताओं को नजरअंदाज कर कार्यकर्ताओं का मनोबल तोड़ने का काम किया है। इसके पूर्व में भी जद (यू) से डॉ. प्रो. रणबीर नंदन राज्यपाल कोटे से विधान परिषद में मनोनीत होकर कायस्थ समाज का मान बढ़ाया करते थें, लेकिन इस बार जद (यू) ने कायस्थ समाज का वोट प्राप्त कर भी समाज को अपने पार्टी में प्रतिनिधि विहीन रखने का काम किया है। जिससे कायस्थ समाज में काफी रोष है।

Related posts

Leave a Comment