पिता के सपने को पूरा करने चुनाव के मैदान में उतरेंगे नीतीश प्रभाकर

पटना : जाने – माने समाजसेवी नीतीश प्रभाकर ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी कमर कस ली है। 81 अलीनगर विधानसभा क्षेत्र में नीतीश लगातार जनसम्पर्क अभियान चला रहे हैं। ज्ञात हो कि समाजसेवी व राजनीतिक कार्यकर्ता के रूप में कार्य कर रहे नीतीश प्रभाकर वरिष्ठ जदयू नेता स्व. प्रभाकर चौधरी के पुत्र हैं। मीडिया को स्पष्ट करते हुए उन्होंने कहा कि अगर अलीनगर की जनता एवं पार्टी ने चाही तो निश्चित तौर पर मैं अलीनगर विधानसभा से जनप्रतिनिधि के रूप में मैदान में उतरूंगा। उन्होंने कहा कि मेरे पिता स्व. प्रभाकर चौधरी भी इस क्षेत्र से विधायक के रूप में अपनी सेवा दे चुके हैं। उनकी ईक्षा थी की मैं भी इस क्षेत्र से जनप्रतिनिधि के रूप में जनता की सेवा करूँ इसलिए मैं अपने पिता के सपने को पूरा करने के लिए अपनी माँ और बड़े भाई के आशीर्वाद से जनता की सेवा में तत्पर हूँ। मैं पिछले कई वर्षों से अपने विधानसभा के लोगों के लिए अभियान चलाकर उन्हें बेहतर स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार दिलाने की कोशिश कर रहा हूँ। नीतीश ने बताया कि अगर मुझे इस चुनाव मौका मिला तो मैं अपने किए गए सभी वादे को पूरा करूँगा जिससे मेरे क्षेत्र के लोगों की सभी समस्याएं दूर हो सके।

Related posts

Leave a Comment