पटना। राजद के राष्टï्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने कहा कि नीतीश कुमार का पहला मुहिम बहुत सफ ल रहा। सबसे बड़ी बात है कि बग़ैर परहेज़ के नीतीश जी सभी नेताओं से मिले। उन सभी नेताओं ने बहुत गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया और उनकी पहल का समर्थन किया।
ऐसा नहीं है कि उनकी पहली यात्रा में ही भाजपा विरोधी गठबंधन बन गया है लेकिन बन सकता है इसकी संभावना दिखाई देने लगी है। श्री तिवारी ने कहा कि भारतीय राजनीति में नीतीश कुमार एक ऐसे नेता के रूप में उभरे हैं जिनके साथ बात करने में किसी को गुरेज़ नहीं है न ही नीतीश जी को किसी से मिलने और बात करने मेंं किसी तरह का संकोच है।
भाजपा विरोधी राजनीति में ऐसा कोई व्यक्ति नहीं था जो सबसे बात कर सकता हो या सब उनसे बगैर संकोच अपनी बात या अपनी आशंका साझा कर सकता हो। नीतीश जी की पहल ने उस शून्यता को भर दिया है। अभी इतना भर पर्याप्त है इसके लिए नीतीश जी बधाई के पात्र हैं।