नीतीश कुमार ने विश्व कायस्थ महासम्मेलन के लिये शुभकामना दी

नीतीश कुमार ने विश्व कायस्थ महासम्मेलन के लिये जीकेसी के ग्लोबल अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद को दी बधाई

पटना, 17 दिसंबर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राष्ट्रीय राजधानी नयी दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित विश्व कायस्थ महासम्मेलन के लिये अपनी शुभकामना दी है।

ग्लोबल कायस्थ कान्फ्रेंस (जीकेसी) के सौजन्य से 19 दिसंबर को तालकटोरा स्टेडियम में विश्व कायस्थ महासम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विश्व कायस्थ महासम्मेलन के लिये अपनी शुभकामना दी है। कुमार ने अपने शुभकामना संदेश में कहा यह जानकर हर्ष हो रहा है कि दिनांक 19 दिसंबर,2021 को नई दिल्ली में विश्व कायस्थ महासम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर एक स्मारिका का प्रकाशन भी प्रस्तावित है।

कायस्थ समाज का भारत के इतिहास में अतुलनीय योगदान रहा है। चाहे प्राचीन भारत हो या फिर आधुनिक भारत के नवनिर्माण में इस समाज की बड़ी भूमिका रही है। स्वाधीनता आंदोलन में भी कायस्थ समाज ने आगे बढ़ – चढ़ कर देश को आजाद कराने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। स्वतंत्र भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद,नेताजी सुभाष चंद्र बोस, लाल बहादुर शास्त्री ने देश की आजादी के लिए अंग्रेजों से लोहा लिया। जे. पी. आंदोलन की गर्भ से निकले राजनेता आज देश के कई प्रांतों में महत्वपूर्ण पदों पर आसीन है।

मुख्यमंत्री कुमार ने कहा राजीव रंजन प्रसाद जी को बधाई एवं इस अवसर पर मुझे मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित करने के लिए धन्यवाद। उक्त तिथि को पूर्व निर्धारित अन्य कार्यक्रम में व्यस्तता के कारण मैं इस महासम्मेलन में भाग लेने में असमर्थ हूं। लेकिन सम्मेलन की सफलता के लिए मेरी शुभकामना है। इस अवसर पर मैं पूरे कायस्थ समाज को बधाई देता हूं और महासम्मेलन की सफलता एवं प्रकाश्य स्मारिका की उपयोगिता हेतु मंगलकामना करता हूं।

Related posts

Leave a Comment