पटना:-जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने सीट शेयरिंग के सवाल पर राजद के सवालबाज नेताओं को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जदयू और एनडीए के का साथ दो दशकों से अधिक का है।इस दौरान अनेक लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव जदयू एवं भाजपा ने साथ लड़े हैं। हर बार सीट शेयरिंग में एनडीए को बढ़त रही है। इस बार भी यह प्रक्रिया सम्पन्न हो जाएगी।
श्री प्रसाद ने कहा कि नेतृत्व को पहले ही तय किया जा चुका है बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में एनडीए ना सिर्फ अगला विधानसभा चुनाव लड़ेगी बल्कि एक प्रचंड और अपराजय जनादेश के साथ जीत भी दर्ज करेगी और हमारी सरकार भी बनेगी। वहीं दूसरी तरफ जितने भी गठबंधन बिहार में बने हैं उन गठबंधनों में एक गठबंधन से टूटकर कई दल इधर से उधर गए हैं न नेतृत्व तय है और न ही सीट शेयरिंग को लेकर कोई ठोस शुरुआत हो सकी है। जो मनोवैज्ञानिक बढ़त एनडीए को प्राप्त है वह दिख रहा है । आने वाले विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए प्रचंड जीत दर्ज करेगा और तथाकथित महागठबंधन सहित राजद का सूपड़ा साफ हो जाएगा।