सभी मोर्चों पर विफल है नीतीश सरकार – सुनील कुमार सिंह

पटना। राजद विधान पार्षद सह बिस्कोमान चेयरमैन सुनील कुमार सिंह अपने बेबाक बयानों के कारण जाने जाते हैं। मंगलवार को उनसे विभिन्न मुद्दों पर बातचीत हुई।

बातचीत के क्रम में उन्होंने कहा कि शराबबंदी से आज बिहार की जनता त्रस्त है। यह भगवान की तरह दिखती कहीं नहीं और है सब जगह। उन्होंने कहा कि शराबबंदी गलत नहीं पर शराबबंदी की आड़ में जो कुछ हो रहा है वह गलत है। लोग जहरीली शराब पीकर मर रहे हैं। जेलों में लोगों को रखने की जगह नहीं है। सरकार है वोट बैंक मजबूत करने के लिए एक ऐसा तानाशाही कानून बिहार के लोगों पर थोप रही है। इस कानून से बिहार के लोग उब गए हैं।

उन्होंने कहा कि जिस राज्य में जहरीली शराब पीने से लोग मर रहे हैं, उस राज्य में शराब बंदी है। फिर यह विफलता हुई तो दोषी कौन है।
उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार अब दूसरे पर दोषारोपण करने की जगह बिहार की जनता को जवाब दे कि बिहार की जनता ने लगातार जब उन्हें मौका दिया है तो बिहार में विकास क्यों नहीं हुआ। आपने जो सपने दिखाए वह सपना ही बनकर रह गया आपको विकास करने से किसने रोका है ? आप महिलाओं के वोट बैंक को मजबूत करने के लिए शराब बंदी कानून लाते हैं और आप अपनी जिद पर अड़ जाते हैं कि आप इसमें थोड़ी सी भी रियायत नहीं करेंगे।

जीविका दीदियों के द्वारा मास्क के निर्माण पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि क्या आपने कभी मुख्यमंत्री जी को जीविका दीदियों द्वारा तैयार मास्क पहनते देखा है ? करोड़ों अरबों रुपया बर्बाद किया जा रहा है। बिहार में खाद ढूंढने से भी नहीं मिल रहा है। किसान लाइन में लगता है इस आशा में कि उसे खाद मिलेगा। घंटों खड़ा रहने के कारण से दिल का दौरा पड़ता है और मर जाता है, फिर भी सरकार के कान में जूं तक नहीं रेंगती। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था की स्थिति देख लीजिए राजधानी पटना में रिमांड होम में क्या हो रहा है। राजधानी है कोई बोलने को तैयार नहीं है।

मुजफ्फरपुर में इससे पहले बड़ा घटना हुआ पटना में इतनी बड़ी घटना हो जाती है, कहां है आपका सुशासन। उन्होंने कहा कि 40 विधायकों वाली पार्टी का जब मुख्यमंत्री होगा तब उसे हमेशा अपनी सरकार बचाने की चिंता लगी रहेगी बिहार के विकास से उसे कोई लेना देना नहीं है। बिहार में विपक्ष आम आदमी की आवाज है जहां कहीं भी अन्याय होगा जहां कहीं भी लोगों के साथ अत्याचार होगा विपक्ष पूरी एकजुटता के साथ आम आदमी की लड़ाई लड़ने के लिए खड़ा है। आप सुशासन का ढोल पीटते रहिए पटना में स्वर्ण व्यवसाई से करोड़ों की लूट हो जाती है पूरे राज्य भर में व्यवसायियों की हत्या हो रही है ऐसे ऐसे कांड हो रहे हैं जिसकी चर्चा मात्र से रोंगटे खड़े हो जाते हैं। कहीं आपका आपके प्रशासन का धमक नहीं दिख रहा है। आपने पूरी फौज शराब बंदी में लगा रखी है। पटना में जहां मॉल बनना चाहिए, केंद्रीय विश्वविद्यालय बनना चाहिए वहां आप संग्रहालय बनवा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि बिहार का युवा बेरोजगार रोजगार मांग रहा है और आप उसे लाठियां दे रहे हैं। लोगों में हताशा है, निराशा है। बिहार में बदलाव की आहट है, लोकतंत्र है और लोकतंत्र में अगर तंत्र लोक हावी होगा तो फिर उसे जनता उखाड़ फेंकेगी। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की चर्चा करते हुए सुनील कुमार सिंह ने कहा कि तेजस्वी यादव में बिहार का भविष्य हैं। उनके पास विजन है बिहार को विकास के पथ पर ले जाने की ताकत है। सभी धर्मों सभी जातियों दबे कुचले वंचित समाज को एक साथ लेकर चलने की सोच है। यही कारण है कि आज बिहार का गरीब किसान युवा बेरोजगार सभी लोग तेजस्वी यादव की तरफ आशा भरी निगाहों से देख रहे हैं।

अनूप नारायण सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *