नीतीश कुमार के लिए कौन कौन लार टपका रहा है भाई

बिहार पत्रिका /पारस नाथ पटना
आरजेडी नेता शिवानंद तिवारी की माने तो बिहार मे नीतीश कुमार की ओर ललचाई निगाह से देखने वालों की तादाद कम नहीं है. और उसमे एक समय तो खुद शिवान्द तिवारी भी शामिल थे , और अब जैसे जैसे बिहार मे विधान सभा चुनाव नजदीक आ रहा है नीतीश की चौखट पर मत्था टेकने को लेकर लोग लालयित हैं, बस सिर्फ मौका मिलने भर की देर है |
मैंने बचपन मे एक कहानी सुनी थी जिसमे कुछ बच्चे एक बाबा को देखकर बाबा लड्डू …बाबा पेड़ा ….. कहकर चिल्लाते थे तब बाबा अपने चमत्कार से झोली से निकालकर उन्हे लड्डू पेड़ा देकर खुश कर देते थे,दरअसल बिहार की राजनीति भी कुछ ऐसी है जिसमे एक समय था की लालू यादव जिसके सिर पर हाथ धर देते थे वो विधायक ,सांसद और मंत्री बन जाते थे लेकिन सत्ता चले जाने के बाद लालू की तरह नीतीश कुमार ये कार्य बहुत ही समझदारी के साथ कर रहे है और यही बजह है की लालू के दरबार की शोभा बढ़ाने अब नीतीश के दरबार की शोभा बढ़ा रहे हैं …
नीतीश भी कइयों को फर्श से अर्श पर पहुंचा दिया है ….और अब जब बिहार मे विधान सभा चुनाव इसी साल होने वाले हैं तो छोटे बड़े कई नेता नीतीश के कदम चूमने को लालायित हैं बस सही मौके की वो तलाश मे हैं …और इसी बात को लेकर शिवानंद तिवारी भी इशारों इशारों मे कई नेताओं के अंतरात्मा की आवाज को अपनी जुबान देने मे जूटे हैं
सिर्फ इतना ही नहीं शिवानंद उन दिनो को भी याद कर रहे हैं जब नीतीश कुमार ,नरेंद्र मोदी का सिर्फ नाम सुनकर ऐसे भड़कते थे जैसे लाल कपड़े को देखकर साँढ़ भड़कता हैं ….लेकिन ….ये बात भी सत्य है समय का पहिया एक जगह स्थिर नहीं रहता और हुआ भी वही जब सत्ता कि कुर्सी के लिए नीतीश कुमार अपने दिल पर पत्थर रख लिए और अपनी ही कही बातों से मुंह फेरकर मोदी के साथ जोड़ी बना ली
विज्ञापन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *