नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में हुआ प्रदेश भर से आये दो हजार से अधिक मरीजों का हुआ मुफ्त इलाज
पटना। प्रदेश को रोगमुक्त बनाने के उद्देश्य से आज राजधानी पटना के राज ट्रॉमा हॉस्पिटल में एक नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें करीबन दो हजार (2500) से अधिक मरीजों का मुफ्त इलाज किया गया। इससे पहले चिकित्सा शिविर का विधिवत शुभारंभ प्रसिद्ध डॉ एस एन आर्या ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया और इस आयोजन की अध्यक्षता राज ग्रुप ऑफ कंपनी के सीएमडी डॉ विजय कुमार सिंह ने किया।
बाद में उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि इस चिकित्सा शिविर का मकसद बिहार को रोगमुक्त बनाना है। इसलिए नेशनल सोशल डेवलपमेंट ट्रस्ट और राज ट्रॉमा हॉस्पिटल के संयुक्त तत्ववाधान में इस शिविर का आयोजन किया गया। इसमें दिल्ली, पीजीआई लखनऊ, कोलकाता के साथ बिहार के नामी डॉक्टरों ने प्रदेश भर से आये मरीजों का मुफ्त इलाज किया और उन्हें नि:शुल्क परामर्श भी दिया। नि:शुल्क जांच शिविर में बी एम आई, ब्लड प्रेशर, सी बी सी, ब्लड शुगर, मधुमेह, थायराइड, दमा जैसी मरीजों का इलाज किया गया। इलाज कराने वालों में बिहार के अलावा असम, नेपाल और बंगलादेश से भी लोग आये।
उन्होंने बताया कि डॉ पी के सिन्हा, डॉ जितेंद्र सिंह, डॉ पुरूषोत्तम कुमार, डॉ संजीव कुमार, डॉ सिद्धार्थ कुमार सिन्हा, डॉ शालिनी सिंह, डॉ विवेक कुमार आदि ने मरीजों को बीमारियों से बचने के उपाय भी बताये। उन्होंने कहा कि आज समाज में बहुत सारी बीमारियां देखने को मिल रही है। लेकिन अगर अपने स्वास्थ्य के प्रति समाज जागरूक हो तो बीमारी से बचा जा सकता र्है। इसके लिए साफ सफाई भी महत्वपूर्ण है। साथ ही किसी भी तरह की परेशानी होने के बाद डॉक्टर से परामर्श ले लिया जाये, तो बीमारियों का इलाज पहले चरण में ही आसानी से किया जा सकता है।
चिकित्सा शिविर में राज ट्रॉमा हॉस्पिटल के द्वारा समाज के लिए काम कर रहे समाज सेवी को पुरूस्कृत भी किया गया। इस दौरान रीता सिंह, आर सी सिंह, विशाल सिंह, पंकज सिंह, राजन सिंह, प्रमोद आनंद, राजवीर सिंह, केशव सिंह, किशोर सिंह, हरेंद्र सिंह आदि कई लोग मौजूद रहे।