प्रियंका चोपड़ा को अपने पति सिंगर निक जोनास की याद आ रही है। इस बात को प्रियंका चोपड़ा ने खुले आम स्वीकार करते हुए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से निक के साथ एक तस्वीर साझा की है। तस्वीर में, प्रियंका और निक एक दूसरे की आंखों में आखें डाल कर हंसते हुए दिख रहे हैं।
फोटो में दोनों काफी रोमांटिक पोज दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर प्रियंका-निक की ये तस्वीर खूब वायरल हो रहा है। लोग दोनों की तारीफ करते हुए लाइक्स और कॉमेंट कर रहे हैं।
पति को याद कर रही हैं देसी गर्ल
पति निक साथ अपनी फोटो शेयर करते हुए देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने लिखा, ” आपकी बहुत याद आ रही है ”
इसके साथ ही उन्होंने हार्ट इमोजी भी शेयर किया है।
एक टक देखते दिखे निक-प्रियंका फोटो में प्रियंका निक किसी गार्डन में आमने-सामने खड़े दिख रहे हैं। दोनों एक दूसरे को एक टक देखते हुए दिख रहे हैं। फोटो में दोनों की स्माइल फैंस को लुभा रही है।
शानदार दोनों का आउटफिट
अब फोटो में दोनों की आउटफिट की बात करें तो प्रियंका ऑफ ह्वाइट ओवर कोट में दिख रही हैं। उन्होंने अफने बालों में बन बनाए हुए नजर आ रही हैं। अपने लुक को पूरा करने के लिए पेंसिल हिल बुट कैरी किया हुआ है। अपने लुक में प्रियंका कहर बरपा रही हैं। वहीं निक जोनस ब्लू जैकेट और जींस में नजर आ रहे हैं।
सलमान खान ने पूरा किया ईद कमिटमेंट, जानें- कहां देख सकते हैं फिल्म”>सलमान खान की ‘राधे’ ईद पर होगी रिलीज, यहां देख सकते हैं फिल्म