न्यूज फैक्ट द्वारा आयोजित द.आर.आर सहाय नोबल क्विज़ कांटेस्ट में सारण प्रमंडल के पांच सौ प्रतिभागी हुए शामिल

केंद्राधीक्षण से लेकर वीक्षण तक में शरीक हुए समाज के विविध वर्गों के सम्मानित लोग

अग्रणी वेब पोर्टल न्यूज़ फैक्ट के द्वितीय वर्षगाँठ पर आयोजित है कार्यक्रम

बिहार पत्रिका/सत्या पिनाली     सारण (छपरा) : शहर के चाँदमारी स्थित सेंट्रल पब्लिक स्कूल में रविवार को न्यूज फैक्ट के द्वितीय वर्षगाँठ पर आयोजित द.आर.आर सहाय नोबल क्विज़ कांटेस्ट में पांच सौ प्रतिभागियों ने भाग लिया। जिसमें कक्षा 5 वीं से लेकर स्नातक के छात्र – छात्राओं के बीच तीन ग्रुप मे विभाजित इस क्विज़ कांटेस्ट में सामान्य ज्ञान और सामान्य विज्ञान विषय पर आधारित 50 वस्तुनिष्ठ बहुविकल्पीय प्रश्नों की लिखित परीक्षा ली गई। क्विज़ कांटेस्ट का उद्घाटन अधिवक्ता रोहन प्रियम सहाय, पूर्व प्रचार्य डी.पी सिन्हा, शिक्षाविद अरुण सिंह, डॉ हरेन्द्र सिंह, व्यवसायी अतुल कुमार, पत्रकार संघ के अध्यक्ष डॉ विद्या भूषण श्रीवास्तव, मुरारी सिंह, विकास कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

न्यूज़ फैक्ट के प्रधान संपादक अमित रंजन ने बताया कि इस क्विज़ कांटेस्ट के द्वारा बच्चों को अपनी प्रतिभा निखारने का मौका मिलेगा। इस क्विज़ कांटेस्ट में कक्षा 5 वीं से लेकर स्नातक के छात्र – छात्राओं के बीच तीन ग्रुप मे विभाजित इस कांटेस्ट में सामान्य ज्ञान और सामान्य विज्ञान विषय पर आधारित 50 वस्तुनिष्ठ बहुविकल्पीय प्रश्नों की लिखित परीक्षा ली गई है। जिसके सफल प्रतिभागियों के प्रत्येक वर्ग में प्रतियोगिता में सर्वाधिक अंक लाने वाले दस प्रतिभागियों को न्यूज फैक्ट के द्वितीय वर्षगांठ पर राम कृष्ण मिशन आश्रम छपरा में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित/ पुरस्कृत किया जाएगा।

अमित रंजन ने बताया कि द.आर.आर सहाय नोबल क्विज़ कांटेस्ट की सलाहकार समिति भी बनाई गई है। जिसमें बार एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष डॉ. ललित भसीन, इंटरनेशनल काऊंसिल ऑफ ज्यूरिस्ट लंदन के अध्यक्ष डॉ. आदिश सी अग्रवाल, चाणक्या नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर डॉ. अजय कुमार, राजेन्द्र कॉलेज के पूर्व प्राचार्य प्रो. डी. पी. सिन्हा, आईआईटी पटना की एसिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. स्मृति सिंह और भूतपूर्व न्यायाधीश, मध्य प्रदेश न्यायिक सेवा श्रीमती अंकिता राज सहाय हैं।

वही इस क्विज़ कांटेस्ट में केन्द्राधीक्षक अधिवक्ता रोहन प्रियम सहाय और पत्रकार संघ के अध्यक्ष डॉ विद्या भूषण श्रीवास्तव थे। तथा वीक्षण कार्य में अधिवक्तागण विद्या भूषण शर्मा, प्रिय रंजन सिन्हा, शैलेन्द्र कुमार शाही, बेदार बख्त, अधिवक्ता लिपिक राजकुमार सिंह, शिक्षकगण कंचन बाला, पम्मी मिश्रा, लायन आदित्य अग्रवाल, समाजसेवी संजीव कुमार, रोटी बैंक मनीष कुमार, संदीप कुमार, आशीष कुमार, विशाल भाष्कर, रोहित कुमार, अभिराज, उज्वला पाठक, पत्रकार संजय कुमार पांडेय, रंजन श्रीवास्तव, परीक्षा संयोजक सह रघु रोशनी मीडिया प्राईवेट लिमिटेड के एमडी चंदन कुमार शामिल थे।

Related posts

Leave a Comment