नौनिहालों को भी स्वास्थ्य सुविधा देने में असफल सरकार- राजद

पटना। राष्टीय जनता दल के प्रदेश प्रवक्ता सह विधायक डॉ रामानुज प्रसाद नेे कहा कि उत्तर बिहार के कुछ जिले जो कि यूपी से सटे हुए हैं एवं यूपी के पूर्वी जिले में बच्चे एक खास बुखार से पीडि़त हो रहे हैं। बिहार, उत्तर प्रदेश में डबल इंजन की सरकार है। प्रत्येक साल इस समय इस बुखार से बच्चे लोग पीडि़त होते रहते हैं।
कई सालों से केंद्रीय की टीम आते रही है परंतु अभी तक इस रहस्यमई बीमारी जिसे चमकी बुखार भी कुछ लोग कहते हैं जिसका ना तो इलाज ढूंढ पाई है अनाही टीका ढूंढ पाई है कहा जाता है कि यह बीमारी बच्चों के कुपोषण के कारण तथा यह भी सत्य है कि यह बीमारी इम्युनिटी वाले इलाके में ज्यादा होते हैं। पिछले साल भी यह बीमारी मुजफ्फरपुर सहित कई तटीय इलाकों में फैला था। केंद्रीय टीम भी आई मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी उसकी जल्द इलाज ढूंढने की बात कह कर अपने को इतिश्री कर लिया।
केंद्र एवं राज्य में डबल इंजन की सरकार है राज्य की सरकारें और केंद्र की सरकार है। बिहार की जनता इलाज के लिए पीएमसीएच, एनएमसीएच सहित सभी सरकारी हॉस्पिटलों में इधर से उधर दौड़ रही है। हॉस्पिटलों में बेड तक नसीब नहीं हो रहे हैं सरकार को जनता से जुड़ी हुई चीजों पर काम करनी चाहिए परंतु सरकार जनता एवं नौनिहालों के प्रति संवेदनशील नहीं दिख रही है। राजद का यह मानना है कि चमकी बुखार के लाइलाज बीमारी का माकूल इलाज एवं इसके रोकथाम के लिए टीका की व्यवस्था सरकार अविलंब करें।
श्वेता / पटना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *