नई दिशा परिवार* के तत्वावधान में शिक्षक दिवस पर सेमिनार -सह- सम्मान समारोह

पटना सिटी,सामाजिक सांस्कृतिक संस्था नई दिशा परिवार के तत्वावधान में शिक्षक दिवस पर सेमिनार -सह- सम्मान समारोह बेलवरगंज, पटना सिटी स्थित गिरिराज उत्सव पैलेस के सभागार में संपन्न हुआ।समारोह में उद्घाटन बिहार विधानसभा के प्राक्कलन समिति के सभापति श्री नंदकिशोर यादव ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर देश का भविष्य और शिक्षक विषय पर सेमिनार आयोजित किया गया।

समाजसेवी समारोह की अध्यक्षता श्री राजेश बल्लभ उर्फ मुन्ना यादव ने की इस अवसर पर विधान पार्षद प्रोफेसर डॉ० रामबली सिंह, विधायक श्री अरुण कुमार सिन्हा, विशिष्ट अतिथि श्री ओम प्रकाश जी, महापौर श्रीमती सीता साहू पटना बिहार, पटना विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रोफेसर डॉक्टर रासबिहारी प्रसाद सिंह, प्रख्यात चिकित्सक डॉ दिवाकर तेजस्वी एवं श्रीमती आभा रानी अतिथि के रूप में शामिल हुए।
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि समाज और राष्ट्र के निर्माण में शिक्षकों की महती भूमिका है शिक्षकों के योगदान को नकारा नहीं जा सकता। शिक्षक राष्ट्र के भविष्य को तराश कर राष्ट्र का निर्माण करते हैं।

इस अवसर पर शिक्षा के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए शिक्षाविदों को बिहार केशरी शिक्षा रत्न -2021 से 51 सम्मानित होने वाले शिक्षाविद् के नाम हैं। जी ०एस ०ठाकुर, निदेशक, क‌‌ॅरियर मिशन स्कूल महात्मा गांधी नगर पटना, पंकज कुमार वाणिज्यशास्त्र, रोहित राज भौतिकशास्त्र, मिसेज मौसम शर्मा फिटनेस योग गुरु बोरिंग रोड पटना, डॉ रणविजय कुमार सदस्य, बिहार दर्शन परिषद समस्तीपुर, डॉक्टर संतोष कुमार जिला अध्यक्ष, अखिल भारतीय हिंदी महासभा समस्तीपुर, मीतु राणा एच ०बी० एम एकैडमी कॉस्टर टाउन बी० देवघर झारखंड, विशाल राज गणित शास्त्र, शिवकुमार सिंह प्राथमिक विद्यालय योगीविगहा एकंगरसराय नालंदा, लक्ष्मी कुमारी प्राचार्य डी०ए०वी पब्लिक स्कूल भुली धनबाद झारखंड, सत्येंद्र कुमार महतो निदेशक डी०ए०वी पब्लिक स्कूल भुली धनबाद झारखंड

मोहम्मद हसीनुल हक एम०एस० सहनौरा पंडारक, गौतम सर सामान्य ज्ञान शिक्षक, परितोष कुमार रसायनशास्त्र, पप्पू कुमार मध्य विद्यालय तारापुर एकंगरसराय नालंदा, डॉ पंकज कर्ण विभागाध्यक्ष अंग्रेजी विभाग डॉ०जे०एम कॉलेज मुजफ्फरपुर, मनीष राज शिक्षाविद् सह प्रदेश उपाध्यक्ष हिंदू जागरण मंच आर० एस० एस, अभिषेक आनंद अंग्रेजी शिक्षक, रविंद्र कुमार गणितशास्त्र, कुमारी नेहा गुप्ता शिक्षाविद, किरण कुमारी शिक्षाविद, डॉ नम्रता आनंद शिक्षाप्रेमी, प्रेम कुमार शिक्षाप्रेमी, जितेंद्र कुमार निदेशक एस०के०इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, ज्योति कुमारी सिन्हा प्रधानाचार्य एस०के०इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, बिहार कला रत्न-2021 से सम्मानित होने वाले कला प्रशिक्षकों के नाम  श्रीमती उर्मिला मिश्रा संगीत प्रशिक्षक, कुमार पंकज सिन्हा चित्रकला व संगीत प्रशिक्षक, श्री ओम प्रकाश लोक नृत्य प्रशिक्षक, अंजलि सिंह आरोही, संगीत प्रशिक्षक हिंदी व भोजपुरी, सुमन सांवरिया संगीत प्रशिक्षक हिंदी व भोजपुरी, संजना आर्य सिलाई प्रशिक्षण में महत्वपूर्ण योगदान दिया। कार्यक्रम का संचालन संस्थापक, सचिव राजेश राज ने किया अतिथियों का स्वागत डॉक्टर ध्रुव कुमार ने तथा आभार ज्ञापन श्री कमलनयन श्रीवास्तव ने किया।

इस अवसर पर शिक्षा के क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए शिक्षाविदों को बिहार केशरी शिक्षा रत्न- 2021 एवं कला के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए बिहार कला रत्न- 2021 से प्रतीक चिन्ह व शॉल देकर अतिथियों ने सम्मानित किया।सहयोगी मोहित कुमार,कौशल राज, अमन कुमार, अतीश कुमार, सूरज, उज्जवल राज, ऋतुराज, शिबू, अभिषेक, अनामिका, निशा राज, उजाला राज मनोज गुप्ता, देवेंद्र यादव ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *