पूसा में GIIT की नयी शाखा का हुआ उद्घाटन, अतिथियों ने कहा सभी के लिये डिजिटली मजबूत रहने का है समय

समस्तीपुर के देवपार, पूसा में GIIT (ग्लोबल इंस्टिट्यूट ऑफ़ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी) की नयी शाखा का आज शुक्रवार को उद्घाटन किया गया. शुक्रवार को इसका शुभारंम्भ क्षेत्र के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी राकेश रौशन एवं डा० राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के डीन (एग्रीकल्चर) डा० के एम सिंह ने फीता काट कर किया.

उद्घाटन के अवसर पर बीडीओ राकेश रौशन ने इस क्षेत्र में GIIT की संस्थान खुलने पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि आज के समय
में अक्षर ज्ञान के साथ-साथ खुद को डिजिटली मजबूत करने की आवश्यकता है. उन्होंने छात्र छात्राओं को आज के दैनिक जीवन में कंप्यूटर का कितना महत्व है पर प्रकाश डालते हुए छात्र छात्राओं को एक निश्चित लक्ष्य तय करके आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया है.

विश्विद्यालय के डीन डा० के एम सिंह ने वर्तमान समय में कंप्यूटर और डिजिटल ट्रेनिंग की महत्ता बताते हुए कहा कि बगैर कंप्यूटर सीखे आप अपने को साक्षर नहीं कह सकते. उन्होंने पूसा के इस सेण्टर के निदेशक आशुतोष रंजन की तारीफ करते हुए कहा कि यूनिवर्सिटी में भी हमने इनकी सेवा ली है और इन्होने यहाँ के छात्रों को बेहतर शिक्षा दी है. इनके खुद के प्रशिक्षण देने से निश्चित ही यहाँ के छात्रों को बेहतर शिक्षा मिलेगी.

जीआईआईटी के सीईओ मधुप मणि ने छात्र छात्राओं को कंप्यूटर के सभी कोर्स के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि GIIT की शाखाएं पुरे भारत के 18 राज्यों में संचालित है.

क्षेत्रीय अधिकारी अकील अहमद और अबू शाकी ने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि समस्तीपुर और इसके आस पास के जिलों में पंचायत स्तर तक GIIT की शाखाएं खोली जाएगी.

सेण्टर डायरेक्टर आशुतोष रंजन ने उद्घाटन समारोह को संचालित करते हुए कहा कि इस सेण्टर पर बेहतरीन प्रशिक्षकों के द्वारा ट्रेनिंग दी जाएगी. उन्होंने आगे बताया कि कंप्यूटर सीखने की कोई उम्र नहीं होती है अगर वह 40 के पार भी हैं तो भी वह कंप्यूटर सीख सकते हैं. सस्थान के द्वारा GIIT के 20 पूरा होने के उपलक्ष्य में निःशुल्क “सर्टिफिकेट इन डिजिटल लिटरेसी एंड कंप्यूटर बेसिक कोर्स” (3 माह) इस सेण्टर पर भी संचालित किया
जायेगा. छात्रों को यह कोर्स निःशुल्क कराया जायेगा. जो छात्र इस कोर्स के लिए सर्टिफिकेट लेना चाहेंगे उन्हें सिर्फ न्यूनतम रजिस्ट्रेशन फी लिया जायेगा.

इस मौके पर अभिमन्यु कुमार, स्थानीय मुखिया श्रीराम सिंह, पूर्व मुखिया प्रदीप मंडल, पत्रकार अभय कुमार, मनोज कुमार समेत बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद थे.

Related posts

Leave a Comment