नेता सर्वदलीय बैठक करके चुनाव रोकने के लिए तत्काल पहल करें- एजाज अहमद

पटना :- जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव एजाज अहमद ने अपने वक्तव्य बिहार के सभी राजनीतिक दलों के नेताओ से कोरोना वायरस जैसी महामारी से लड़ने के लिए एक विचार बना कर और सर्वदलीय बैठक करके चुनाव आयोग को साझा मेमोरेंडम देकर वर्तमान परिस्थिति में बिहार में चुनाव कार्य को तत्काल प्रभाव से रोक कर लोगों को कोरोनावायरस जैसी गंभीर बीमारी से बचाने का पहल किये जाने की अपील की है।

इन्होंने केंद्र एवं राज्य सरकार से गंभीरता पूर्वक बिहार मे कोरोना से बचाव के लिए कोविड अस्पताल की तत्काल व्यवस्था की मांग की है,क्योंकि पटना में एम्स, पीएमसीएच, एनएमसीएच सहित सभी अस्पतालों में लगातार मरीजो के आने के कारण बेड खाली नहीं मिल रहा है जिस कारण कोरोना पीड़ित मरीज अपने घर पर ही रहकर ही होमकोरंटाइन होकर रह रहे हैं जिससे इलाज में और डॉक्टर की सुविधा प्रदान करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

हद तो यह है कि डबल इंजन की सरकार के दोनों दल चाहे भाजपा हो या जनता दल यू इनके नेतागण लगातार डिजिटल और वर्चुअल रैली पर ही ज्यादा ध्यान दे रहे हैं, जबकि एक्चुअली स्थिति यह है की आज कोरोना की मार से बिहार के लोग आक्रांत हैं और भयभीत भी हैं ,लेकिन सरकार की ओर से विश्वास जीतने के लिए कोई कारगर पहल नहीं की जा रही है, बिहार में कोरोना पीड़ित मरीजों की जांच भी बहुत धीमी गति से चल रही है, जबकि मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है ।

अब तो बिहार के मुख्यमंत्री के निवास, बड़े पदाधिकारियों , पुलिस अधिकारियों , चिकित्सकों विधायकों और विधान पार्षदों के साथ साथ नेताओं को भी कोरोना जैसी गंभीर बीमारी का साक्षात सामना करना पड़ रहा है, लेकिन उसके बाद भी बिहार के नेता चुनाव की तैयारियों में स्वयं को झोंके हुए हैं और लगातार छोटी- बड़ी सभाएं और मिलन समारोह करके कोरोना जैसी बीमारी को आमंत्रित कर रहे हैं।

आज आम जनता कोरोना जैसी महामारी से बचाने में पस्त है डबल इंजन की सरकार चुनाव की तैयारियों में व्यस्त है और राजनेताओं के इशारे पर पदाधिकारी और कर्मचारी लूटने में व्यस्त और मस्त है ।

एजाज ने आगे कहा कि जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक तत्काल प्रभाव से अविलंब चुनाव की प्रक्रिया को रोक कर कोरोना जैसी गंभीर बीमारी से लड़ने के लिए सभी दलों से सहयोग की अपील की है । साथ ही कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनाव पप्पू यादव ने चुनाव आयोग से अपील की है कि तत्काल प्रभाव से चुनाव को स्थगित किए जाने की घोषणा करें, अन्यथा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष न्यायालय की शरण में जाकर न्याय की अपील करेंगे, क्योंकि चुनाव से ज्यादा आम आवाम की जान की कीमत है जान रहेगा तभी जहान भी बसेगा ।

Related posts

Leave a Comment