इंडियन आइ‍डल: 5 हजार का लोन लेकर शो पर पहुंचा कंटेस्टेंट, नेहा कक्कड़ ने दिया इतने लाख का चेक

टीवी पर सिंगिंग रिएलिटी शो ‘इंडियन आइडल’ शुरू होने जा रहा है। इस बार भी नेहा कक्कड़ जज की भूमिका निभाती नजर आने वाली हैं। यूं तो पिछले दिनों से वो अपनी शादी को लेकर खूब चर्चा में रहीं, पर इस बार वे अपनी दर‍ियाद‍िली को लेकर सोशल मीड‍िया पर छाई हुई हैं। शादी और हनीमून के तामझाम निपटाकर वे वापस काम पर आ चुकी हैं। ऑडिशन्स राउंड में जयपुर से कंटेस्टेंट शहजाद अली पहुंचे, जिनकी कहानी सुनकर नेहा कक्कड़ थोड़ी इमोशनल हो गईं।

दरअसल, सोनी चैनल ने एक एप‍िसोड का वीड‍ियो शेयर किया है। वीड‍ियो में जयपुर के कंटेस्टेंट शहजाद अली अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी कुछ बातें बताते हैं। वे कहते हैं कि वे कपड़े की दुकान में काम करते हैं। बचपन में ही मां का देहांत हो गया। इंड‍ियन आइडल के ऑड‍िशन तक पहुंचने के लिए शहजाद की नानी ने पांच हजार रुपये का लोन लिया।

शहजाद अली की आर्थिक परेशानी के बारे में सुनकर नेहा कक्कड़ थोड़ी इमोशनल हो जाती हैं और बदले में उन्हें एक लाख रुपये का चेक भेंट करती हैं। साथ ही दूसरे जज विशाल ददलानी भी उन्हें तोहफा देते हैं। वादा करते हैं कि वह उन्हें किसी अच्छे गुरु से मिलवाएंगे, जिससे उन्हें अच्छी ट्रेनिंग मिल सके।

बता दें पॉपुलर रियलिटी शो इंड‍ियन आइडल 28 नवंबर रात 8 बजे से शुरू हो रहा है। यह हर शन‍िवार और रव‍िवार प्रसार‍ित किया जाएगा। इस सिंगिंग रियलिटी शो को लोगों का अच्छा रिस्पॉन्स मिलता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *