NEET 2020- आज नहीं आएगा रिजल्ट, 14 अक्टूबर को होगी कोरोना संक्रमित और कंटेनमेंट जोन में रहने वाले छात्रों की नीट परीक्षा

NEET Result 2020 : नीट रिजल्ट के लिए थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा। मेडिकल यूजी प्रवेश परीक्षा नीट 2020 के रिजल्ट की घोषणा आज नहीं की जाएगी। सोमवार, 12 अक्टूबर 2020 की सुबह से ही खबरें चल रही हैं कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी आज नीट 2020 रिजल्ट जारी करेगा। लेकिन अब एनटीए प्रमुख विनीत जोशी ने इन संभावनाओं पर विराम लगाया है।

सुप्रीम कोर्ट ने ऐसे छात्रों को परीक्षा देने की इजाजत दे दी है जो कि कोरोना संक्रमित और कन्टेनमेंट जोन में रहने के कारण नीट परीक्षा में नहीं बैठ सके थे। ये छात्र 14 अक्टूबर को परीक्षा देंगे। नीट का रिजल्ट 16 अक्टूबर को जारी होगा। उम्मीद की जा रही थी कि मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट का रिजल्ट सोमवार या मंगलवार को जारी हो जाएगा लेकिन सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के कारण छात्रों को 16 अक्टूबर तक का इंतजार करना पड़ेगा।

एनटीए के अनुसार, कोविड-19 और विभिन्न प्रदेशों में बाढ़ जैसे हालात के बावजूद नीट 2020 में 85 से 90 फीसदी स्टूडेंट्स शामिल हुए थे।परीक्षा के लिए करीब 15.97 लाख स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था।

गौरतलब है कि एम्स, जिपमर, समेत देशभर के विभिन्न मेडिकल व डेंटल कॉलेजों में यूजी कोर्सेस में एडमिशन के लिए नीट का आयोजन 13 सितंबर 2020 को किया गया था। कोविड-19 के कारण दो बार यह परीक्षा स्थगित भी की गई थी। बताया जा रहा है कि इस बार नीट कट ऑफ ज्यादा ऊपर जा सकती है क्योंकि स्टूडेंट्स की संख्या ज्यादा थी। साथ ही कोरोना के चलते परीक्षा टलने की वजह से स्टूडेंट्स को तैयारी के लिए काफी ज्यादा टाइम मिल गया था। इसके अलावा प्रश्न पत्र भी अपेक्षाकृत आसान बताया गया।

नतीजों की घोषणा होने के बाद परीक्षार्थी अपना परिणाम एनटीए नीट की आधिकारिक वेबसाइट ntaneet.nic.in पर चेक कर सकते हैं।ntaneet.nic.in पर जाएं। NEET UG Result 2020 लिंक पर क्लिक करें। अपना रोल नंबर व अन्य डिटेल्स डालकर सब्मिट करें।आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।

Related posts

Leave a Comment