नयी दिशा परिवार का सम्मान समारोह सह युवा कवि सम्मेलन संपन्न

पटना, 09 फरवरी नई दिशा परिवार की ओर से आयोजित सम्मान समारोह सह-युवा कवि सम्मेलन बिहार हिंदी साहित्य सम्मेलन पटना में संपन्न हो गया।

समारोह का उद्घाटन विधायक और पूर्व मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया। मुख्य अतिथि के रूप में दूरदर्शन पटना के कार्यक्रम प्रमुख राजकुमार नाहर, विशिष्ट अतिथि के रूप में अरुण कुमार सिन्हा विधायक कुम्हरार ,डॉ शिवाजी कुमार,नि:शक्तता आयुक्त बिहार सरकार, डॉ अन्नपूर्णा श्रीवास्तव वरिष्ठ कवियत्री ,डॉ किशोर सिन्हा लेखक कवि एवं नाटककार, समीर परिमल सहायक आयुक्त ,राज्य कर पटना, डॉ आरती कुमारी वरिष्ठ कवियत्री में उपस्थित थे। अतिथियों द्वारा अंग वस्त्र ,प्रतीक चिन्ह एव सम्मान पत्र से छह शिक्षाविद गौतम कुमार ,इंद्रजीत सिन्हा, इंजीनियर उमा शंकर ,परितोष कुमार, सत्येंद्र कुमार महतो धनबाद ,विभीषण कुमार उर्फ बीके बिहारी बाबू को बिहार शिक्षा रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया। साथ ही साथ सभी युवा कवि को भी अच्छी प्रस्तुति के लिए उन्हें भी सम्मानित किया गया।

सम्मानित होने वाले युवा कवियों में आस्था दीपावली मुजफ्फरपुर, नेहा राज पटना, निशा राज, पटना, सम्पन्नता बरुण पटना, अल्पना आनंद नालंदा ,कवि प्रेम सागर आरा, प्रवीण मिश्रा पटना ,चांदनी समर मुजफ्फरपुर, अनुभव राज मुजफ्फरपुर, अमृतेश कुमार मिश्रा जहानाबाद ,शशिकांत कुमार नालंदा ,कुंदन आनंद पटना, नवनीत कृष्णा नालंदा, शजिया नाज पटना ,नवनीत कृष्णा नालंदा आदि कवियों के नाम शामिल हैं। अतिथियों का स्वागत डॉ धुव्र कुमार ने किया। मंच संचालन संस्था के सचिव राजेश राज ने किया जबकि युवा कवि सम्मेलन का संचालन आस्था दीपाली ने किया। समारोह की अध्यक्षता भगवती प्रसाद द्विवेदी वरिष्ठ साहित्यकार ने की। सभी कवियों ने अपनी रचना प्रस्तुत किया। दिव्यांग युवा कवि अनुभव राज की कविताएं उपस्थित लोगों ने सराही गई साथ ही शिवाजी कुमार, नि:शक्तता आयुक्त बिहार सरकार, ने कहा कि दिव्यांगजनों के लिए बिहार सरकार ने बहुत कार्य किये हैं एवं कलाकार बच्चों को सरकार द्वारा सहयोग राशि भी दी जाती हैं।

कार्यक्रम को सफल बनाने में ओमप्रकाश जी, समाजसेवी ऋतुराज, सपना रानी,रविंद्र कुमार ,उजाला राज, प्रियांशी ,कौशल,मोहित कुमार, आतीश कुमार ,सूरज जेम्स, संजना, उज्जवल राज का महत्वपूर्ण योगदान रहा। धन्यवाद ज्ञापन संरक्षक कमलनयन श्रीवास्तव ने किया।

Related posts

Leave a Comment